Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में इस नए शख्स की हुई एंट्री, टप्पू-सोनू की शादी तोड़ने की करेगा कोशिश

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राजा मस्ताना नाम के शख्स की एंट्री हुई है. वह टप्पू और सोनू की शादी रोकने में उनकी मदद करने वाले हैं.

By Ashish Lata | December 26, 2024 12:36 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने मजेदार एपिसोड्स से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता है. सीरियल का लेटेस्ट एपिसोड भी काफी धमाकेदार है. जहां गोकुलधाम सोसाइटी में शहनाइयां बजने वाली हैं, क्योंकि भिड़े अपनी बेटी सोनू के लिए लड़का ढूंढ़ रहा है. इधर बापूजी भी टप्पू के लिए एक सुंदर और सुशील कन्या तलाश रहे हैं. दोनों ने पंडित को भी बुला लिया और बायोडाटा देकर जल्द से जल्द रिश्ता लाने के लिए कहा. हालांकि टप्पू और सोनू यह शादी नहीं करना चाहते हैं.

शादी रोकने के लिए टप्पू सेना ने बनाया तगड़ा प्लान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि टप्पू सेना इस शादी को रोकने के लिए मेहता साहब के पास जाते हैं. वह उन्हें समोसा का लालच देते हैं और कहते हैं कि आप हमारी शादी को कैंसिंल करने का कोई आइडिया दीजिए. इसपर मेहता अंकल कहते हैं कि शादी तुरंत नहीं होती है, पहले रिश्ता आता है और फिर विचार होता है. बाद में फैमिली मिलती है, फिर लड़का और लड़की एक दूसरे को पसंद करते हैं. उसके बाद कुंडली मिलती है. तब ही सब फाइनल होता है. इसपर टप्पू को आइडिया आता है. वह प्लान बनाता है कि किसी एक्टर को बुलाते हैं, जो हमारे परिवार को बोलेंगे कि अभी हमारी शादी करवानी ठीक नहीं है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हुई नई एंट्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि राजा मस्ताना नाम के शख्स की एंट्री होती है. टप्पू सेना उसे बताती है कि वह अपने परिवार को लेकर आएंगे और उन्हें पंडित बनकर भविष्यवाणी करनी है कि उनकी शादी अभी नहीं हो सकती है. टप्पू कहता है कि मैं कुछ देर में दादाजी को लेकर पार्क आता हूं, आप यह सब बोल देना. बाद में सोनू कहती है कि आप नाके पर आ जाना, वहीं बाबा मिलेंगे. दोनों राजा को अपनी फैमिली की डिटेल्स देते हैं. अब क्या टप्पू सेना शादी तोड़ो अभियान में कामयाब हो पाती है या नहीं, ये देखना काफी मजेदार होगा.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस शख्स की शो में हुई एंट्री, सोनू के लव मैरिज करने की हुई भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जब बबीता जी को जेठालाल ने लगाई थी सबके सामने फटकार, कहा था- एटीट्यूड अच्छा नहीं…

Next Article

Exit mobile version