TMKOC : शो में इस किरदार की होगी इंट्री, तारक मेहता के बॉस बनकर आ रहे ये एक्टर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है. हाल ही में खबर आई थी कि सोढ़ी (Sodhi) का किरदार निभा रहे गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने शो छोड़ दिया है. वहीं, अब शो में एक नया किरदार आने वाला है. इस शो में अब दिग्गज एक्टर राकेश बेदी इंट्री लेने जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 11:47 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है. हाल ही में खबर आई थी कि सोढ़ी (Sodhi) का किरदार निभा रहे गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने शो छोड़ दिया है. वहीं, अब शो में एक नया किरदार आने वाला है. इस शो में अब दिग्गज एक्टर राकेश बेदी इंट्री लेने जा रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राकेश बेदी इंट्री ले रहे है. वो तारक मेहता के बॉस का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस बारे में राकेश बेदी ने बताया, ‘हां मैंने इस शो की शूटिंग 14 अगस्त हो ही शुरू कर दी थी, ये इस शो के सेट पर मेरा पहला दिन था’.

आगे उन्होंने ये भी बताया कि ‘ये काफी दिलचस्प है क्योंकि मुझे 12 साल पहले भी मुझे इस रोल का ऑफर मिला था, तब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरू ही हुआ था’. बता दें कि हाल में इश्कबाज फेम एक्ट्रेस नविना बोले की एंट्री सायकायट्रिस्ट के रोल में हुई थी. अभिनेत्री ने पिछले साल मेटरनिटी लीव लिया था और अब वह ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ के साथ वापसी कर रही हैं.

Also Read: TMKOC: ‘अंजलि भाभी’ से लेकर ‘बबीता जी’ तक, शो के इन किरदारों ने अभी तक नहीं की है शादी

वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, काफी समय से तारक शो में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह ने शो छोड़ दिया है. उन्होंने लॉकडाउन के बाद दोबारा शूटिंग शुरू भी नहीं की औऱ ना ही अभी तक शो में नजर आए है. शाहरुख खान के को-स्टार रहे एक्टर बलविंदर सिंह सूरी को सोढ़ी के किरदार के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें कि बलविंदर सिंह फिल्म दिल तो पागल है में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के दोस्त बने थे. हालांकि अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर कहा नहीं गया है.

बता दें कि हाल ही में ये खबर आई थी कि अंजली भाभी की भूमिका निभाने वालीं नेहा मेहता आनेवाले दिनों में शो का हिस्‍सा नहीं होंगी. स्‍पॉटब्‍वॉय ने सूत्र के हवाले से लिखा, नेहा मेहता ने अपना निर्माताओं को अपना निर्णय पहले ही बता दिया है. वह अब सेट पर रिपोर्ट नहीं कर रही हैं. कहा तो यह भी जा रहा है अंजली भाभी अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड्स में नजर नहीं आएंगी.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version