15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की मिसेज रोशन सोढ़ी हुई इमोशनल, बोलीं- हर शुरुआत का एक अंत होता है और…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो छोड़ने के बाद निर्माता असित कुमार मोदी और अन्य पर गंभीर आरोप लगाया था. अब एक्ट्रेस ने अपने किरदार को अंतिम अलविदा कहने के लिए एक वीडियो शेयर किया.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों कई कारणों से लाइमलाइट में बना हुआ है. सीरियल के ऑफ-एयर की खबर चल रही थी, जिससे फैंस काफी परेशान हो गए थे. दूसरी तरफ दयाबेन यानी दिशा वकानी की खबर जानकर फैंस काफी उत्साहित हो गए थे. हालांकि दयाबेन तो नहीं लौटी और उस खबर से दर्शक काफी अपसेट हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर सीरियल को खूब ज्यादा ट्रोल किया. वहीं, शो में नयी मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का रोल कौन प्ले करेंगी, इससे पर्दा हट गया. अभिनेत्री मोनाज मेवावाला अब मिसेज रोशन सोढ़ी की भूमिका निभाएंगी. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने इस किरदार को 15 सालों तक निभाया था. अब जेनिफर ने एक भावुक पोस्ट लिखा है, जो वायरल हो रहा है.

जेनिफर मिस्त्री हुई भावुक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो छोड़ने के बाद निर्माता असित कुमार मोदी और अन्य पर गंभीर आरोप लगाया था. अब एक्ट्रेस ने अपने किरदार को अंतिम अलविदा कहने के लिए एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, “इंसान को कहानियां पसंद हैं क्योंकि वो हमें शुरुआत, मध्य और अंत सुरक्षित रूप से दिखाती हैं…मेरी कहानी के तीन भाग हैं: शुरुआत 2008 में जब मैं शो में शामिल हुई, बीच में 2016 में जब मैं डिलीवरी के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिर से शामिल हुई, और अंत 2023 में जब मैंने शो को छोड़ दिया… हर शुरुआत का एक अंत होता है और हर अंत की एक नई शुरुआत होती है…

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने लिखा- पता ही नहीं चला वक्त कैसे बीत गया…

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने आगे लिखा, भगवान, यूनिवर्स, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों और क्रू और सभी प्रशंसकों को इतने वर्षों तक अपना प्यार देने के लिए आभार… अपने जीवन का 1/3 हिस्सा – 1 और 1/2 दशक इसमें बिताया सीरियल…पता ही नहीं चला वक्त कैसे बीत गया… कुछ यादें दर्दनाक होती हैं, कुछ नहीं… लेकिन आखिरकार वो यादें ही तो हैं. इस वीडियो में उनके शो के को-स्टार नजर आ रहे है, जिसमें दिशा वकानी और मुनमुन दत्ता भी है. इस पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हमें आपकी याद आती है, अभी भी हमारे लिए रोशन भाभी हैं आप ही है और हमेशा रहेंगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपकी बहुत याद आएगी जेनिफर मैम, लेकिन शो छोड़ने का फैसला बहुत अच्छा है, भगवान आपको आशीर्वाद दें.

कौन है नयी मिसेज रोशन सोढ़ी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब मिसेज रोशन सिंह सोढी के रोल में मोनाज मेवावाला दिखेंगी. मोनाज कुछ टीवी शोज में काम कर चुकी है. मोनाज के माता-पिता का नाम फिरदौस मेवावाला और आशा फिरदौस मेवावाला था. एक्ट्रेस ने कसूर सहित कई फिल्मों में काम किया है. उनकी उम्र 37 साल है और उन्होंने मुंबई में पढ़ाई की है. वो एक साल्सा डांसर भी है. मोनाज के पास एक पेट डॉग है, जिसके साथ वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती है.

Also Read: TMKOC: जानें कौन हैं Monaz Mevawalla, जिसने किया जेनिफर मिस्त्री को रिप्लेस, बनेंगी नयी रोशन भाभी

शो में अब तक नहीं लौटी है दयाबेन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. बीते 6 सालों से दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी इन-दिनों अपनी फैमिली के साथ टाइम बिता रही है. वह जब प्रेग्नेंट थी, तब उन्होंने सीरीयल के ब्रेक लिया था. हालांकि अबतक उन्होंने वापसी नहीं की और फैंस उनका इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में शैलेश लोढ़ा और जेनिफर मिस्त्री ने शो को अलविदा कहा है. उनके शो छोड़ने के बाद से ही सीरियल कई गलत वजहों को लेकर चर्चा में है. अबतक इसे कई स्टार्स ने शो को अलविदा कह दिया है. इससे नेहा मेहता, टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने भी शो छोड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें