Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो शेयर किया है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: हिट टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने वाले गुरुचरण सिंह की तबीयत काफी खराब है. अभिनेता ने अस्पताल के बिस्तर से एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. वीडियो में गुरुचरण को येलो कलर की शर्ट पहने देखा जा सकता है. उन्होंने सिर से कंबल ओढ़ रखा है और अपनी ड्रिप दिखा रहे हैं. वह कह रहे हैं कि हालत काफी ज्यादा खराब है. वहीं कैप्शन में लिखा, ”धन धन साहेब सिरी गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी दे गुरुपुरब दी लख-लख बधाईयां. सोढ़ी को इस हालत में देखकर फैंस काफी परेशान हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”पाजी आपको क्या हो गया है… आप जल्द ही ठीक हो जाओ.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”हमारे सोढ़ी की तबीयत कैसे खराब हो सकती है.” वह तो लोहा हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जल्दी ठीक हो जाओ सोढ़ी भाई.” गुरुचरण अप्रैल में तब सुर्खियों में आए थे, जब वह लापता हो गए और मई में अपने दिल्ली स्थित घर लौट आए. बाद में उन्होंने खुलासा किया कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर निकले थे.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: खतरे में है जेठालाल के बापूजी की जान, पोपटलाल की भविष्यवाणी हुई सच
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सोनू बनी दुल्हन, बॉयफ्रेंड संग लिए फेरे, फैंस को याद आने लगे पोपटलाल