Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो छोड़ने पर शैलेश लोढ़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्होंने जिस भाषा का…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पूर्व एक्टर शैलेश लोढ़ा ने तारक शो छोड़ने के पीछे की वजह एक इंटरव्यू में बताया. शैलेश ने याद किया कि 2022 में उन्हें सब टीवी पर एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में एक स्टैंड-अप शो गुड नाइट इंडिया में आमंत्रित किया गया था.

By Divya Keshri | September 26, 2023 12:57 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 13 सालों से ज्यादा समय से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में दिलीप जोशी, सुनयना फौजदार, मुनमुन दत्ता, मंदार चंदवाडकर और सोनालिका जोशी अहम किरदार निभा रहे हैं. कहानी गोकुलधाम सोसाइटी में रहने वाले एक परिवार के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां वे विभिन्न पृष्ठभूमि और संस्कृतियों के परिवारों के साथ रहते हैं. हालांकि कुछ समय में कई स्टार्स ने शो को अलविदा कह दिया है. तारक शो को शैलेश लोढ़ा ने जब से छोड़ा है तब से ये शो विवादों में है. एक्टर्स द्वारा शो के सेट को पुरुष-प्रधान जगह कहने से लेकर निर्माताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने तक शो कई कारणों से सुर्खियों में रहा है. अप्रैल 2022 में शैलेश ने अचानक शो से अलग होने का फैसला कर फैंस को चौंका दिया था. हालांकि उन्होंने शो क्यों छोड़ा इसे लेकर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है. शो से बाहर निकलने की वजह का शैलेश ने खुलासा किया. एक्टर ने बताया कि वह यह सहन नहीं कर सके कि असित मोदी ने शो में उनसे कितनी असम्मानपूर्वक बात की थी.

शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता को लेकर कही ये बात

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पूर्व एक्टर शैलेश लोढ़ा ने तारक शो छोड़ने के पीछे की वजह लल्लनटॉप से बातचीत में बताया. शैलेश ने याद किया कि 2022 में उन्हें सब टीवी पर एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में एक स्टैंड-अप शो गुड नाइट इंडिया में आमंत्रित किया गया था. शैलेश ने कहा, “मैंने इसके लिए शूटिंग की और वहां एक कविता भी सुनाई. प्रसारण से एक दिन पहले, तारक मेहता के निर्माता ने मुझे फोन किया और पूछा कि मैं उस शो में कैसे हो सकता हूं. और उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह सभ्य नहीं था, जिससे मुझे गुस्सा आया.”

शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा

शैलेश लोढ़ा ने आगे कहा, “जिस तरह से उन्होंने मुझसे बात की, मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सका. एक शो सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि कई लोगों के एक साथ आने से बनता है. इसलिए मैंने उन्हें 17 फरवरी, 2022 को मेल किया कि मैं शो जारी नहीं रखना चाहूंगा.” शैलेश ने असित के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने शो में सभी को अपमानजनक तरीके से अपना नौकर कहा था. इंटरव्यू में आगे शैलेश लोढ़ा ने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स चाहते थे कि वह एक एग्रीमेंट पेपर पर साइन करें, जिसके अनुसार वह मीडिया से बात नहीं कर पाएंगे या सोशल मीडिया पर इसके बारे में कुछ भी पोस्ट नहीं कर पाएंगे. इसपर शैलेश ने कहा, “मैं सोशल मीडिया पर जाने या मीडिया से बात करने से पहले उनकी अनुमति क्यों लेता हूं? ये मेरे बुनियादी अधिकार हैं. और शो छोड़ने के बाद मैं ऐसा क्यों करता हूं? मामला कभी भी पैसे या भुगतान का नहीं था, बल्कि इस बात का था कि उन्होंने कैसे अपमानजनक लहजे में बात की. मुझे अदालत जाना पड़ा और समझौता हो गया.”

बिग बॉस 17 में नजर आएंगे शैलेश लोढ़ा?

शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 2008 में इसकी शुरुआत से ही शो में मुख्य किरदार निभाया था. कुछ समय पहले शैलेश को कथित तौर पर बिग बॉस के आगामी 17वें सीजन में एक प्रतियोगी के रूप में पुष्टि की गई थी. उनकी पुष्टि की गई भागीदारी की रिपोर्ट bigboss_17_updates नाम के एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा साझा की गई थी. हालांकि, अभी तक न तो रियलिटी शो के मेकर्स और न ही एक्टर ने इसकी पुष्टि की है.

जानें शैलेश लोढ़ा के बारे में

पढ़ाई खत्म करने के बाद, शैलेश एक ऑफिस में काम किया करते थे, हालांकि उन्हें ये लाइफ पसंद नहीं आया और उन्होंने नौकरी छोड़ दी. शैलेश ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी सर्कस 2 से की थी, जहां वह एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दिए. शैलेश लोढ़ा ने चार किताबें लिखी हैं. उनकी पत्नी स्वाति लोढ़ा भी एक लेखक और डॉक्टरेट हैं. रील लाइफ की वजह से रियल लाइफ में भी फैंस सोचते थे कि उनकी पत्नी नेहा मेहता ही है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. शैलेश वह बचपन से ही लेखक और कवि बनना चाहते थे. जब वह केवल नौ वर्ष के थे, तब उन्हें “बाल कवि” का उपनाम भी दिया गया था. उन्हें इसकी प्रेरणा अपनी मां से मिली, जो साहित्य-प्रेमी व्यक्ति थीं.

Next Article

Exit mobile version