19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बाद फ्लॉप हुए ये एक्टर्स! तीसरे नाम पर अटक जाएगी नजरें

टीवी का पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों को हंसाने के मामले में कभी पीछे नहीं हटता. हाल ही में तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया है. तारक शो को अबतक कई स्टार्स छोड़ कर दूसरी जगह किस्मत अजमाने निकल पड़े. ऐसे में ये कितने सफल हुए चलिए आपको बताते है.

Undefined
Taarak mehta ka ooltah chashmah छोड़ने के बाद फ्लॉप हुए ये एक्टर्स! तीसरे नाम पर अटक जाएगी नजरें 6

सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को शैलेश लोढ़ा ने अलविदा कह दिया. शैलेश 14 सालों से शो से जुड़े हुए थे. तारक शो ने उन्हें नेम औऱ फेम दोनों दिया. इन दिनों एक्टर ‘वाह भाई वाह’ में दिख रहे है. लेकिन तारक जैसी लोकप्रियता उन्हें इस शो से नहीं मिल रही है.

Undefined
Taarak mehta ka ooltah chashmah छोड़ने के बाद फ्लॉप हुए ये एक्टर्स! तीसरे नाम पर अटक जाएगी नजरें 7

नेहा मेहता भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से शुरुआत से ही जुड़ी थी. शैलेश लोढ़ा के अपोजिट ये नजर आती थी, लेकिन 2020 में उन्होंने शो छोड़ दिया था. फिलहाल वो गुजराती फिल्मों में एक्टिव है, लेकिन उन्हें जो शो से पहचान मिली, वो अब नहीं मिल रही.

Undefined
Taarak mehta ka ooltah chashmah छोड़ने के बाद फ्लॉप हुए ये एक्टर्स! तीसरे नाम पर अटक जाएगी नजरें 8

तारक मेहता के टप्पू यानी भव्या गांधी को दर्शक आज भी शो में मिस करते है. उन्हें राज अनादकट ने रिप्लेस किया था. भव्या गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है, लेकिन तारक मेहता से मिली लोकप्रियता से वो काफी दूर है.

Undefined
Taarak mehta ka ooltah chashmah छोड़ने के बाद फ्लॉप हुए ये एक्टर्स! तीसरे नाम पर अटक जाएगी नजरें 9

गुरुचरण सिंह उर्फ सोढ़ी शो ने पर्सनल वजह से तारक मेहता शो को अलविदा कह दिया था. उनके पिता की तबीयत खराब थी और इस कारण उन्होंने शो को छोड़ा था. फिलहाल वो शोबिज से दूर है और अपने पिता की देखभाल में लगे है.

Undefined
Taarak mehta ka ooltah chashmah छोड़ने के बाद फ्लॉप हुए ये एक्टर्स! तीसरे नाम पर अटक जाएगी नजरें 10

मोनिका भदौरिया तारक शो में बावरी का किरदार निभाती थी, जो बाघा की गर्लफ्रेंड थी. मोनिका ने 2019 में शो छोड़ दिया था क्योंकि वो कुछ क्रिएटिव एक्स्प्लोर करना चाहती थी. हालांकि शो छोड़ने के बाद वो किसी अन्य शो में नजर नहीं आई. उनका करियर ग्राफ गिरता ही गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें