Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: हाल ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब्दुल का किरदार निभा रहे शरद सांकला को लेकर खबरें आई कि उन्होंने शो को छोड़ दिया. उनके शो छोड़ने की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई. जिसके बाद एक्टर ने बताया कि तारक मेहता शो का वो हिस्सा बने हुए हैं और सीरियल छोड़ने की खबरें सिर्फ अफवाह है. शरद ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब तक शो चलता रहेगा, तब तक वो इसका हिस्सा बने रहेंगे. अब्दुल के रोल ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया. उन्होंने रोल की पॉपुलैरिटी को लेकर बात की.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के शरद सांकला ने अपने किरदार को लेकर क्या कहा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मुसलमान अब्दुल का किरदार निभा रहे शरद सांकला असल में हिंदू है. उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, मैंने इस किरदार को निभाने के बाद अपनी लाइफ को बदलते देखा है. मेरा नाम है शरद सांकला और मैं राजस्थान से आता हूं. एक हिंदू, एक मुसलमान का किरदार निभा रहा है, और जो दर्शक है उनका नही पता मेरा नाम. वो मुझे मुसलमान भाई ही समझते है और अपनापन देते है. मैं देश या शहर के किसी भी हिस्से में जाता हूं तो लोग मुझे अब्दुल के नाम से ही पहचानते हैं.
दर्शकों से मिल रहे प्यार को लेकर शरद सांकला ने क्या कहा
शरद सांकला ने कहा, यह अमेजिंग फील होता है वो मुझे इतना प्यार देते हैं और अब्दुल के रूप में याद करते हैं. जहां भी मैं किसी इवेंट में जाता हूं, वहां भीड़ लग जाती है, लोग हमें देखने के लिए आ जाते हैं. मैं कभी-कभी हैरान हो जाता हूं, कि हमने ऐसा क्या किया है लाइफ में जो हमें इतना प्यार दर्शकों से मिल रहा है. ये किसी सपने जैसा लगता है. बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सब टीवी पर आता है.