TMKOC: श्याम पाठक ने अपकमिंग ट्रैक से हटाया पर्दा, कहा- 2025 में पोपटलाल को अच्छी लाइफ पार्टनर…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल की भूमिका श्याम पाठक प्ले करते हैं. शो में उनकी शादी देखने का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने शादी के ट्रैक को लेकर बात की.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों से दर्शक काफी जुड़ गए हैं. शो में पत्रकार पोपटलाल का रोल श्याम पाठक निभाते हैं. शो में पोपटलाल अनमैरिड है, लेकिन असल जिंदगी में वह शादीशुदा है और उनके बच्चे भी हैं. उनकी शादी को 19 साल से ज्यादा हो गया है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने शो में उनकी शादी के ट्रैक को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि, चलिए हम सभी प्रार्थना करें कि पोपटलाल को 2025 में अपनी जीवनसाथी मिल जाए.
पोपटलाल की शादी वाले ट्रैक को लेकर क्या कहा श्याम पाठक ने
श्याम पाठक ने ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में पोपटलाल की शादी के ट्रैक के लिए ट्रोल्स से निपटने पर कहा कि, मैं पोपटलाल के वेडिंग ट्रैक के बारे में सभी नेगेटिव कमेंट्स को पॉजिटिव रूप से लेता हूं क्योंकि मुझे पता है कि दर्शक इमोशनली रूप से इस किरदार से जुड़े हुए हैं. वह हमें अपने एक परिवार की तरह देखते हैं. हर शाम 8:30 बजे सब साथ में बैठते हैं और डिनर करते हुए हमारा शो देखते हैं. ये जानकर खुशी होती है कि हमारा शो उनके चेहरे पर स्माइल लेकर आते हैं. हालांकि जब मुझे नेगेटिव कमेंट्स के बारे में पता चलता है तब मैं उन्हें पॉजिटिव तरीके से लेता हूं कि क्योंकि मैं उनके इमोशन के बारे में समझता हूं. इस इंटरव्यू के जरिए चलिए हम सब प्रार्थना करते हैं कि पोपटलाल को 2025 में एक अच्छी लाइफ पार्टनर मिल जाए.
तारक मेहता शो की सफलता के पीछे क्या वजह है
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सफलता को लेकर श्याम पाठक ने कहा कि ये ऐसा शो है जिसमें कोई लीप नहीं आया और सफलतापूर्वक चल रहा है. इसके पीछ वजह है कि इसकी सादगी. किरदारों की मासूमियत दर्शकों को बहुत पसंद आई है. लोग इन किरदारों से जुड़ते हैं और क्योंकि उन्हें अपने आस-पास के लोगों में भी ऐसे ही किरदार नजर आते हैं. हर सोसाइटी में एक जेठालाल, भिड़े या एक पोपटाल होता है. हम जानबूझकर शो के किरदार को सरल रखते हैं.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नये साल पर होगी दयाबेन की शो में वापसी? असित मोदी बोले- दिशा वकानी वापस…
यह भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सालों बाद झील मेहता ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये मुश्किल फैसला था…