14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘तारक मेहता’ एक्‍टर गुरुचरण सिंह के पिता की हुई इमरजेंसी सर्जरी, सोढ़ी ने कही ये भावुक बात

taarak mehta ka ooltah chashmah sodhi aka gurucharan singh father undergoes emergency surgery: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) पिछले कुछ समय से गायब है. खबरें हैं कि अभिनेता के पिता की तबीयत ठीक नहीं है. उनकी हाल ही में आपातकालीन सर्जरी की.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) पिछले कुछ समय से गायब है. खबरें हैं कि अभिनेता के पिता की तबीयत ठीक नहीं है. उनकी हाल ही में आपातकालीन सर्जरी की. गुरुचरण सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया के माध्‍यम से जानकारी दी है उनके पिता को एक ऑपरेशन से गुजरना पड़ा है लेकिन शुक्र है कि यह सफल रहा.

गुरुचरण ने एक इमोशनल नोट शेयर किया है. उन्‍होंने लिखा,’ आज पिताजी की इमरजेंसी सर्जरी हुई, वाहे गुरूजी की कृपा से उनका ऑपरेशन सफल रहा. मैं अभी अस्‍पताल में हूं और पिताजी से मिलने को बेताब हूं. मैं जो हूं वो अपने माता-पिता और वाहे गुरू की कृपा से हूं. मैं आप सभी को उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में अपडेट करता रहूंगा. उनके लिए प्रार्थना करे. आभार.’

गुरुचरण सिंह के कोस्‍टार्स और उनके फैंस लगातार उनके पिता के जल्‍द से जल्‍द स्‍वास्‍थ्‍य होने की कामना कर रहे हैं. गुरुचरण की ऑनस्क्रीन पत्नी रोशन उर्फ जेनिफर मिस्त्री ने लिखा, “गुरु अंकल जी का ख्याल रखें… भगवान आशीर्वाद बनाए रखें … उनके लिए प्रार्थना करें.” पलक सिंधवानी, जो शो में सोनू की भूमिका निभाती हैं, ने लिखा, “मैं उनके लिए प्रार्थना करूँगी, पिताजी के लिए ढेर सारा प्‍यार.’

Also Read: TMKOC : टूट गई जेठालाल और सोढ़ी की दोस्ती, अब शो में नहीं दिखेगा ये किरदार

समय शाह (गोली), अंबिका रंजनकर (कोमल हाथी) और मोनिका भदौरिया (पूर्व बावरी) ने भी गुरुचरण सिंह के पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. बता दें कि लॉकडाउन के बाद यह बताया गया कि गुरुचरण सिंह ने शो छोड़ दिया है. हालांकि, निर्माताओं ने इस खबर का खंडन किया था. ई टाइम्‍स ने करीबी सूत्रों ने जानकारी दी थी, अभिनेता सिटकॉम की शूटिंग नहीं कर रहे हैं. यह देखा जाना बाकी है कि क्या गुरुचरण ने शो छोड़ दिया है या काम से रेस्‍ट लिया है. उनके बदले जाने की भी चर्चा थी.

शो में सोढ़ी के किरदार को बेहद पसंद किया जाता है. उनका एनर्जीफुल किरदार और डायलॉग डिलीवरी फैंस को काफी पसंद आती हैं. जेठालाल और सोढ़ी की दोस्‍ती भी लोगों को भाती है. शो में वह एक पंजाबी रोल प्‍ले कर रहे हैं और उनकी पत्‍नी पारसी हैं जिसे वह बेहद प्‍यार करते हैं. रोशन और सोढ़ी की रोमांटिक केमेस्‍ट्री भी लोगों को काफी पसंद है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें