Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनू ने भिड़े और माधवी भाभी संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सीन करने में…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू की भूमिका निभाने वाली खुशी माली अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. अब उन्होंने भिड़े और माधवी संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: खुशी माली अक्टूबर में सोनू की भूमिका निभाने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शामिल हुईं. उन्होंने पलक सिधवानी को शो से रिप्लेस किया था. अब एक्ट्रेस ने अपने सह-कलाकार मंदार चंदवादकर और नितीश भलूनी संग ऑफस्क्रीन बॉन्ड पर बात की.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने पर क्या बोली खुशी माली
खुशी माली ने यह भी बताया कि जब उन्होंने सोनू की जगह ली, तो दर्शकों का दबाव था. एक्ट्रेस ने पिंकविला संग बात करते हुए कहा, “सोनू का किरदार घर घर में पॉपुलर नाम बन गया है. हर भारतीय माता-पिता सोनू को अपनी बेटी मानते हैं. इसलिए शुरू में, मैं यह सोचकर थोड़ा घबरा गई थी कि मैं यह रोल कैसे करूंगी. हालांकि, एक महीने बाद चीजें बदल गईं क्योंकि दर्शकों ने मुझे स्वीकार किया और जमकर सपोर्ट किया. मैं प्यार देने वाले लोगों की आभारी हूं.”
टप्पू संग अपने बॉन्ड पर क्या बोली सोनू
नितीश भलूनी और खुशी माली के रूप में टप्पू और सोनू के ऑफस्क्रीन बॉन्ड के बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस ने बताया कि वे कैमरे के बाहर भी बिल्कुल सोनू और टप्पू की तरह हैं. उन्होंने कहा, ”हमारे ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन बॉन्ड में कोई अंतर नहीं है. पहले दिन जब मैं मॉक शूट के लिए आई तो मुझे टप्पू के बारे में पता चला. मेरी पहली धारणा थी कि वह कितना अच्छा इंसान है. उनका व्यवहार बहुत अच्छा था.
खुशी माली ने भिड़े और माधवी संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी
खुशी ने भिड़े परिवार को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, सोनालिका मैम और मंदार सर जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर करना बड़ी बात है. मैं शुरुआत में काफी नर्वस थी. हालांकि सीन करने में उन्होंने मेरी काफी मदद की.” खुशी ने एक किस्सा सुनाया, जिसमें कहा कि मैं सोनालिका और मंदार को ऑफ-स्क्रीन भी आई और बाबा कहती हूं और उनका नंबर भी मेरे फोन में आई और बाबा के नाम से सेव हैं.”
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टप्पू ने जेठालाल और भिड़े संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कैमरे के बाहर…
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गुब्बारा पकड़े समंदर की ओर गए बापूजी, अय्यर ने बड़ी अनहोनी का जताया अंदेशा