सब टीवी का कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेन कर रहा है. शो के हर किरेदार को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते है. सभी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सीरियल में सोनू का रोल निबाने वाली पलक सिधवानी की एक्टिंग को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. उनकी टप्पू सेना काफी फेमस है. शो में उनकी और टप्पू की जोड़ी आत्माराम भिड़े को खूब परेशान करती है.
अब जैसा कि एक तरफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में न्यू ईयर मनाने की तैयारी चल रही है. ऐसे में इन सब के बीच टप्पू सेना की एक मेंबर पहाड़ों के बीचों-बीत घूम रही है. ये और कोई नहीं बल्कि पलक है. पलक सिधवानी ने नए साल यानी 2022 का आगाज पहाड़ों के बीच किया. वहां की फोटोज और वीडियो पलक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
पलक सिधवानी अपने 2022 के लेटेस्ट वीडियो में पहाड़ों के बीच सूकून तलाशती नजर आ रही है. वे पहाड़ों के बीच बैठकर ध्यान कर रही है. वहीं उनकी आउटफिट की बात करे तो पलक ने पर्पल जैकेट के साथ ब्लैक जींस पहन रखा है. साथ ही कैप लगा रखा है. उनका यह लुक काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
Also Read: TMKOC: ना जेठालाल ना टप्पू इस शख्स से प्यार करती हैं बबीता जी, खुलेआम किया अपने प्यार का इजहार
वहीं फैंस सोनू की पोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, गोकुलधाम सोसाइटी छोड़कर सोनू तू भी निधि की तरह पहाड़ों में बस गई. एक दूसरे यूजर ने लिखा, आप काफी ज्यादा क्यूट और खूबसूरत लग रही हो…पहाड़ों में जो ढूढ़ रही हो, वो देख लो और वापस जल्दी आ जाओं नहीं तो बाबा गुस्सा हो जाएंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा, आत्माराम भिड़े और माधवी की सोनू बिगड़ रही है…आई बाबा के साथ नया साल नहीं मनाया अकेले-अकेले घूम रही है. गलत बात.
पलक सिधवानी ने बीते दिन साल 2021 को अलविदा कहते हुए एक खूबसूरत सी तसवीर पोस्ट की थी. जिसके कैप्शन में लिखा, कुछ नए रिश्ते बने तो कुछ पुराने रिश्ते कमज़ोर हो गए..कुछ नयी यादें बनी तो कुछ पुरानी यादें पीछे छूट गई..नए पलों की खोज में पुराने पल कहीं खो से गए..खुशी की तलाश में इतने गुम हुए कि ख़ुद से ही कहीं ख़फ़ा हो गए..जाते जाते ये साल बहुत कुछ सिखा कर जा रहा है,इधर उधर ख़ुशियाँ मत ढूंढ़ो क्योंकि वो तुम में ही है बताकर जा रहा है..ख़ुद से ओर भी इश्क़ करवा के जा रहा हैं..हमें आज में रहना सिखाकर जा रहा है.
Posted By Ashish Lata