23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बाद सोनू ने शेयर किया पहला पोस्ट, जेठालाल-भिड़े संग फोटोज वायरल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को पलक सिधवानी ने अलविदा कह दिया है. 5 साल बाद एक्ट्रेस ने शो छोड़ा. अब उन्होंने अपनी कुछ अनसीन फोटोज शेयर की है. जिसको देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी ने निर्माताओं पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद शो छोड़ दिया. अभिनेत्री ने दावा किया कि वह अक्सर अपने मेकअप रूम में रोती थीं और प्रोडक्शन टीम उन्हें 30 मिनट के शॉट के लिए 12 घंटे तक सेट पर बैठाते थे. अब सीरियल को अलविदा कहने के बाद एक्ट्रेस ने आखिरी एपिसोड की कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें जेठालाल, टप्पू सेना, भिड़े जैसे स्टार्स देखने को मिल रहे हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद पलक सिधवानी ने कौन सा पोस्ट किया शेयर

पलक सिधवानी ने इंस्टाग्राम पर शो के लास्ट एपिसोड की कुछ अनदेखी तसवीरें शेयर की है, जिसमें उन्हें गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हुए देखा जा सकता है. वह डांस कर रही है. इसके अलावा उन्हें जेठालाल, भिड़े, माधवी भाभी और पूरे गोकुलधाम सोसाइटी संग पोज देते हुए भी देखा गया. फैंस ये तसवीर देखकर इमोशनल हो गए.

पलक सिधवानी ने अपनी जर्नी को लेकर क्या कहा

पलक ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जर्नी को याद करते हुए लिखा, “जैसे कि मैं सेट पर अपना आखिरी दिन समाप्त कर रही हूं, मैं कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता से भरे पिछले पांच वर्षों को याद करती हूं. इस जर्नी के दौरान आपने मुझे जो प्यार और सपोर्ट दिया है, उसके लिए मेरे दर्शकों को धन्यवाद.” अभिनेत्री आगे कहती है, “मैं वास्तव में इस जर्नी और उन अविश्वसनीय लोगों के लिए आभारी हूं, जिनके साथ काम करने का मुझे आनंद मिला. मैंने बहुत कुछ सीखा है. मेरी विदाई आंसुओं से भरी हुई थी, और एक टीम के रूप में हमने जो अद्भुत यादें बनाई हैं, उन्हें मैं संजोकर रखूंगी.”

पलक ने मेकर्स को लेकर क्या कहा

निधि भानुशाली की जगह लेने वाली पलक ने पिंकविला को बताया, “मैं शो छोड़ने की प्लानिंग कर रही थी. दिसंबर 2023 में, मैंने पहली बार प्रोडक्शन हेड से कहा कि मैं छोड़ना चाहती हूं. यह सुनने के बाद उन्होंने कहा, ‘नहीं, नहीं अभी, एक और सह-अभिनेता जा रहा है. उस सह-अभिनेता को जाने देने में भी उन्हें 1.5 साल लग गए और यही कारण है कि उसे अच्छे नोट पर भेजा गया.”

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 5 साल बाद इस शख्स ने सीरियल को कहा अलविदा, बोली- मैं हैरान रह…

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की दया भाभी बिग बॉस 18 में आएंगी नजर, मिला इतने करोड़ का ऑफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें