18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘भिड़े’ की बेटी सोनू की इस तसवीर ने धड़काया फैंस का दिल, कमेंट में लिखा – सितारों से ज्‍यादा…

taarak mehta ka ooltah chashmah sonu aka palak sindhwani gorgeous look making fans crazy actress navratri look bold photos viral on internet comments bud : सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का किरदार पलक सिद्धवानी (Palak Sidhwani) निभा रही हैं. पलक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपनी तसवीरें पोस्ट करती रहती है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Palak Sidhwani : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का किरदार पलक सिद्धवानी (Palak Sidhwani) निभा रही हैं. पलक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपनी तसवीरें पोस्ट करती रहती है. फैंस भी इनपर जमकर लाइक एंड कमेंट करते है. अब पलक की ए‍क तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इस तसवीर को शेयर करते हुए पलक ने कैप्‍शन में लिखा,’ सितारों की तरफ देखो… देखो कैसे वे आप के लिए चमक बिखेरते हैं.’ इस तसवीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ हमारी बार्बी डॉल पलक, आपकी तसवीर पर कमेंट नहीं कर पा रही हूं सॉरी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ सितारों से ज्‍यादा आप शाइन कर रही हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ गोरा गोरा मुखड़ा, चांद का टुकड़ा.’

Undefined
Taarak mehta ka ooltah chashmah : 'भिड़े' की बेटी सोनू की इस तसवीर ने धड़काया फैंस का दिल, कमेंट में लिखा - सितारों से ज्‍यादा... 4
Undefined
Taarak mehta ka ooltah chashmah : 'भिड़े' की बेटी सोनू की इस तसवीर ने धड़काया फैंस का दिल, कमेंट में लिखा - सितारों से ज्‍यादा... 5

असल जिंदगी में पलक को डांस करना बेहद पसन्द है औऱ वो डांसिंग क्लासेज भी जाती है. साथ ही वो अपने हेल्थ का भी पूरा ख्याल रखती है. इसके लिए पलक जमकर एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट लेती है. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो पंजाबी सॉन्ग ‘खयाल रख्या कर’ पर अपने एक्सप्रेशन देती नजर आईं थीं.

Undefined
Taarak mehta ka ooltah chashmah : 'भिड़े' की बेटी सोनू की इस तसवीर ने धड़काया फैंस का दिल, कमेंट में लिखा - सितारों से ज्‍यादा... 6

हाल ही में पलक सिद्धवानी सोशल मीडिया फैंस पर भड़क गई थी. दरअसल सोशल मीडिया पर लोग उनकी तसवीरें क्रॉप कर मीम्‍स शेयर करते हैं, जिस वजह से पलक भड़क गई हैं. पलक सिद्धवानी ने लिखा,’ सभी मीम्‍स बनाने वालों के लिए, फालतू नफरत फैलाने वाले पन्ने, पहली और आखिरी बार चेतावनी दे रहा हूं कि आप मेरी तसवीरों का इस्‍तेमाल करना बंद कर दें, मेरी तस्वीरों को फोटोशॉप करना बंद कर दें, मेरे बारे में घटिया बातें लिखना बंद कर दें. जब पहले से ही इतना कुछ हो रहा हो तो नफरत फैलाना बंद करें.’

Also Read: रश्मि देसाई की इन खूबसूरत तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस, बोले- ऐसी सादगी से शर्माना…

उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था,’ अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो मुझे फॉलो न करें, यह आसान है, लेकिन आपको मेरा अपमान करने या मेरे बारे में बकवास फैलाने का कोई हक नहीं है, और इसके बावजूद अगर मुझे कोई ऐसा पोस्ट नजर आता है, मेरी गरिमा को कोई नुकसान पहुंचाता है या धमकी देता है, या मेरी मानसिक शांति को नष्ट कर देता है, मैं कसम खाती हूं कि इसके कठोर परिणाम होंगे. मुझे ऐसी कोई भी कार्रवाई करने के लिए मजबूर न करें, जो आपके पेज को या आपको नुकसान पहुंचाए. इंसानियत सीख लो यार.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें