Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah की सोनू ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखी बेहद दिलकश, फैंस बोले- उफ! आपकी अदा...

Prabhat khabar Digital

logo_app

कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनालिका भिड़े उर्फ सोनू का किरदार पलक सिधवानी निभा रही हैं. पलक ने लेटेस्ट तसवीर पोस्ट की हैं.

Palak Sindhwani | instagram

logo_app

पलक सिधवानी ब्राउन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. पलक ने काफी स्टाइलिश ईयररिंग्स भी पहना हुआ है.

Palak Sindhwani | instagram

logo_app

पलक की फोटोज पर फैंस कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, उफ! आपकी अदाएं मार ही डालेगी. एक दूसरे यूजर ने लिखा, आप मेरी क्रश है.

Palak Sindhwani | instagram

पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस रील्स वीडियोज भी खूब बनाती है और फैंस के साथ शेयर करती रहती है.

Palak Sindhwani | instagram

पलक को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करती हैं. एक्ट्रेस अबतक 444 पोस्ट किया है और वो 270 लोगों को फॉलो करती है.

Palak Sindhwani | instagram

Palak Sindhwani | instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पलक ने निधि भानुशाली को रिप्लेस किया था. निधि ने शो 2019 में शो छोड़ा था.

Palak Sindhwani | instagram