13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू का घर, VIDEO देख आप भी कहेंगे वाह

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्ट्रेस का मुंबई में एक आलीशान है. घर के अंदर का इंटीरियर काफी रॉयल है, जिसमें जगह-जगह सिल्वर टच दिया गया है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सीरियल में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी रील लाइफ में काफी सीधी है, हालांकि रियल लाइफ में वह उतनी ही स्टाइलिश है. पलक अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती है, जिसे देखकर फैंस आहें भरते है. अब पलक ने अपने यूट्यूब चैनल पर मुंबई वाले घर की झलक दिखाई. उनका घर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. इस घर को सिल्वर टच देकर डिजाइन किया गया है, जिसमें अलग-अलग तरह के लाइट्स और फ्लावर काफी एंटीक है. इस खूबसूरत घर को देख फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah has been entertaining the audience for the last 14 years. The show has a strong fan-following on social media. Palak Sidhwani, who plays the role of Sonu Bhide in the serial, is quite straightforward in reel life, though she is equally stylish in real life. Palak often shares her glamorous photos on Instagram, seeing which fans sigh. Now Palak has shown a glimpse of the Mumbai house on her YouTube channel. His house is no less than a five star hotel. This house has been designed with a silver touch, in which different types of lights and flowers are quite antique. Seeing this beautiful house, the fans are congratulating them.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें