जेठालाल से दूर टप्पू ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया दशहरा, पर्पल कुर्ते में डैशिंग लगे राज अनादकट, PHOTOS

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के बेटे का किरदार निभाने वाले टप्पू उर्फ राज अनादकट यूं तो सीरियल से इन-दिनों गायब है. सभी फैंस उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं. अब उन्होंने कुछ तसवीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

By Ashish Lata | October 6, 2022 12:37 PM
undefined
जेठालाल से दूर टप्पू ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया दशहरा, पर्पल कुर्ते में डैशिंग लगे राज अनादकट, photos 6

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के बेटे का किरदार निभाने वाले टप्पू उर्फ राज अनादकट लंबे समय से शो से गायब है. फैंस उनके लौटने का इंतजार कर रहे है.

जेठालाल से दूर टप्पू ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया दशहरा, पर्पल कुर्ते में डैशिंग लगे राज अनादकट, photos 7

अब राज अनादकट ने इंस्टाग्राम पर दशहरा सेलिब्रेशन की कुछ तसवीरें शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन फोटोज में एक्टर को पर्पल कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है.

जेठालाल से दूर टप्पू ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया दशहरा, पर्पल कुर्ते में डैशिंग लगे राज अनादकट, photos 8

राज सभी फोटोज में काफी खुश लग रहे हैं. उनकी ये खुश फैंस को रास नहीं आ रही और वह फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

जेठालाल से दूर टप्पू ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया दशहरा, पर्पल कुर्ते में डैशिंग लगे राज अनादकट, photos 9

टप्पू की फोटो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, आप वापस कब आ रहे हैं…”आपके बिना टप्पू सेना अधूरी है…हमलोग काफी मिस कर रहे हैं”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”टप्पू यार आप आ जाओ ना..आपके दादाजी काफी मिस कर रहे हैं आपको”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जेठालाल अमेरिका से आ गए हैं…आपके लिए काफी गिफ्ट्स लाए है…आ जाओ यार”.

जेठालाल से दूर टप्पू ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया दशहरा, पर्पल कुर्ते में डैशिंग लगे राज अनादकट, photos 10

राज आनदकट तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का रोल निभाते है. शो में वो अपनी भूमिका के साथ फेमस हुए. वे शो में दिलीप जोशी के ऑनस्क्रीन बेटे टिपेंद्र जेठलाल गड़ा की भूमिका निभा रहे हैं. राज का अपना YouTube चैनल भी है, जहां वह व्लॉग और अन्य कंटेंट अपलोड करते रहते हैं. इस चैनल से फैंस उनकी र्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारियां मिलती है.

Next Article

Exit mobile version