Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ते ही टप्पू के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! खुद Bhavya Gandhi ने किया खुलासा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भव्य गांधी ने करीब 9 साल तक काम किया. वो इस शो से बचपन से जुड़े थे और साल 2017 में उन्होंने इसे छोड़ दिया. भव्य ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें शेयर की है.

By Divya Keshri | May 22, 2023 12:03 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 14 सालों से लोगों के बीच बना हुआ है. शो में टप्पू का रोल सबसे पहले भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) निभाते थे. हालांकि उन्होंने शो को काफी पहले अलविदा कह दिया था. फैंस जानने के लिए बेकरार रहते हैं कि आखिरकार वो इन दिनों क्या कर रहे है. ऐसे में भव्य ने अपडेट दिया कि वो जल्द ही एक गुजराती फिल्म में नजर आएंगे.

भव्य गांधी ने शेयर की ये तसवीर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भव्य गांधी ने करीब 9 साल तक काम किया. वो इस शो से बचपन से जुड़े थे और साल 2017 में उन्होंने इसे छोड़ दिया. भव्य ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन मे लिखा, एक नए अध्याय की शुरुआत. फोटोज में वो लंदन में शूटिंग करते दिख रहे है. ये एक शेड्यूल रैप है.


यूजर्स के कमेंट

भव्य गांधी की फोटोज पर उनके चाहने वाले कमेंट बॉक्स में प्यार बरसा रहे है. एक मीडिया यूजर ने कमेंट किया, ऑल द बेस्ट भाई. एक यूजर ने लिखा, टप्पू लौट आओ. एक यूजर ने लिखा, कौन सी फिल्म है. एक यूजर ने लिखा, टप्पू को हमलोग मिस करते है. एक अन्य यूजर ने लिखा, अपनी फिल्म हिन्दी में भी रिलीज करना टप्पू.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के शो में आदित्य नारायण सहित ये स्टार्स ले रहे भाग! इस दिन से शुरू होगा शो
भव्य गांधी ने 2017 में तारक शो को कहा था अलविदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भव्य गांधी को उस दौर में हरदिन के 10,000 रुपए दिए जाते थे, जो कि चाइल्ड स्टार के तौर पर काफी बड़ी अमाउंट थी. भव्य ने साल 2008 से 2017 तक यानि पूरे 9 साल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया था. हालांकि बाद में वो इस टीवी शो से अलग हो गए. जिसके बाद उनकी जगह राज अनादकट ने ली थी.

Next Article

Exit mobile version