13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के टप्पू का पुराने गोली-सोनू संग कैसा है रिश्ता, भव्या गांधी बोले- मैं संपर्क में…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी जल्द ही सोनी सब के शो पुष्पा इम्पॉसिबल में नजर आने वाले हैं. अब एक्टर ने खुलासा किया है कि क्या वो झील मेहता और कुश शाह संग टच में हैं या नहीं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा जब 16 साल पहले शुरू हुआ था, तबसे दर्शक सभी स्टारकास्ट से जुड़े हुए हैं. चाहे वो टप्पू हो या फिर जेठालाल, भिड़े, दयाबेन, सोढ़ी, माधवी भाभी, बबीता जी हर किसी के बारे में छोटी से छोटी अपडेट आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाती है. आज हम बात करेंगे भव्या गांधी के बारे में. उन्होंने कई सालों पहले भले ही कॉमेडी सीरियल को अलविदा कह दिया हो, लेकिन फैंस आज भी उन्हें पसंद करते हैं. अब एक्टर जल्द ही नए शो पुष्पा इम्पॉसिबल से टीवी स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं.

क्या झील मेहता और कुश शाह संग टच में हैं भव्या गांधी

अब भव्या गांधी नो बताया कि क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद वह गोली कुश शाह और पूरानी सोनी यानी झील संग टच में हैं या नहीं. एक्टर ने पिंकविला संग बात करते हुए कहा, ‘हां, मैं अब भी उनके संपर्क में हूं. हम बात करते हैं और एक अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं. झील की हाल ही में सगाई हुई है और मैं उसके लिए खुश हूं. मैं कुश के भी संपर्क में हूं.”

भव्या, झील और कुश ने कब तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कहा अलविदा

जहां भव्या गांधी ने 2017 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया था. वहीं झील मेहता ने 2012 में शो को छोड़ दिया. अभिनेत्री ने हाल ही में अपने मंगेतर, आदित्य दुबे से सगाई की है और यह जोड़ी जल्द शादी करने के लिए तैयार है. कुश शाह उर्फ ​​गोली की बात करें तो उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए 16 साल बाद सिटकॉम को अलविदा कह दिया. वर्तमान में, नितीश भलूनी टप्पू का किरदार निभाते हैं, जबकि पलक सिंधवानी सोनू के किरदार में नजर आ रही हैं. कुश शाह की जगह धर्मित तुराखिया ने ले ली है.

भव्या गांधी ने अपने नए शो को लेकर क्या कहा

इसके अलावा, भव्या गांधी ने यह भी खुलासा किया कि जब चोट लगने के कारण उन्हें डॉक्टर्स ने आराम करने की सलाह दी थी, तब उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पुराने एपिसोड देखे थे. अभिनेता अब पुष्पा इम्पॉसिबल में नजर आएंगे. उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा, “पुस्पा इम्पॉसिबल में प्रभास की भूमिका मासूम टप्पू की भूमिका से बहुत अलग है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं लोगों के दिमाग से टप्पू की छवि को मिटाना नहीं चाहता, लेकिन मैं अलग-अलग अवसर तलाशना चाहता हूं.”

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के जेठालाल इन बॉलीवुड फिल्मों में मचा चुके हैं धमाल, अभी देखें लिस्ट

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टप्पू के नए शो पुष्पा इम्पॉसिबल का टीजर आउट, जेठालाल के बेटे को देख फैंस एक्साइटेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें