Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लगातार लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. इस शो में टप्पू का किरदार शुरूआत में भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) ने निभाया था. लेकिन साल 2017 में राज अनादकट (Raj Anadkat) ने उन्हें रिप्लेस किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राज 2014 में स्टार प्लस पर प्रसारित हुए महाभारत का भी हिस्सा रह चुके हैं.
राज अनादकट ने सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित महाभारत में काम किया था जब वह 15 साल के थे. इस सीरीज में राज ने कौरवों के 100 भाइयों में से एक भाई बने थे. बीते दिनों स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, ‘वह ज्यादा महत्वपूर्ण किरदार नहीं था, लेकिन मैंने कौरवों के 100 भाई में 3 तीसरे नंबर के भाई का किरदार निभाया था.’
इस किरदार के लिए हुआ था ऑडिशन
दरअसल राज ने शुरू में इस शो में कैमियो रोल के लिए ऑडिशन दिया था, न कि टप्पू के किरदार के लिए. राज अनादकट ने हाल ही में कोईमोई को दिये एक इंटरव्यू में बताया कि, उनका परिवार शुरुआत से ही इस शो का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा है. उन्होंने खुलासा किया कि वह शो में एक कैमियो के लिए ऑडिशन के लिए शो के सेट पर गये थे. इस दौरान पहली बार उन्होंने दिशा वकानी (दयाबेन का किरदार) सहित शो के अन्य कलाकारों को देखा था.
Also Read: TMKOC : जेठालाल ने बताया – सेट पर बदल गया माहौल, मास्क पहने लोग और…
शुरू हो चुकी है शूटिंग
मुंबई मिरर के साथ बातचीत में दिलीप जोशी ने बताया कि सेट पर किस तरह सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है. 52 वर्षीय दिलीप जोशी ने हाल ही में शूटिंग के अनुभवों के बारे में बताया कि, “हम प्रति एपिसोड अधिकतम चार अभिनेताओं के साथ ही शूटिंग कर रहे हैं. हमने क्रू मेंबर्स में भी कटौती की है. निर्माताओं ने स्क्रिप्ट को बदल दिया है क्योंकि पहले कई पात्रों के बीच कॉमेडी सीन एकसाथ फिल्माए जाने थे. लेकिन अब सेट पर सीमित कलाकारों के साथ, कहानी में बदलाव के लिए यह जरूरी हो गया है.’
इन बातों को रखा जा रहा है ध्यान
दिलीप जोशी ने साझा किया कि वह 11 जुलाई से सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक दिन में 10 घंटे शूटिंग कर रहे हैं और यह भी उल्लेख किया है कि निर्माता असित मोदी शूटिंग के लिए सुरक्षा मानकों को निश्चित कर रहे हैं. इसमें एक सैनिटेशन टनल, तापमान और ऑक्सीजन के स्तर की निगरानी के लिए डॉक्टर, ज्वेलरी और अन्य उपकरणों को साफ करने के लिए एक यूवी रे मशीन शामिल हैं. हमें डर के साथ जीना सीखना होगा क्योंकि वायरस जल्दी खत्म नहीं होनेवाला है.’
Posted By: Budhmani Minj