Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टप्पू-सोनू की नजदीकियों ने भिड़े की बढ़ाई टेंशन, दोनों की शादी में होगा हंगामा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सोनू और टप्पू दोनों ही फिलहाल शादी नहीं करना चाहते हैं. इधर भिड़े टप्पू से दूर करने के लिए अपनी बेटी के लिए अच्छा लड़का ढूंढ़ रहा है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो का लेटेस्ट एपिसोड दर्शकों के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि भिड़े जल्द से जल्द अपनी बेटी सोनू की शादी करवाना चाहता है. उसे शक है कि कहीं टप्पू और वो भागकर शादी न कर लें. वह मंदिर जाता है और भगवान ने सुंदर और समझदार दामाद मांगता है. इधर बापूजी भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द टप्पू की शादी किसी अच्छी लड़की से हो जाए.
सोनू की शादी जल्द करवाएगा भिड़े
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि आत्माराम भिड़े के घर उनकी फैमिली का एक शख्स आता है, जो अपनी बेटी की शादी का कार्ड देता है. नाम पढ़कर भिड़े शॉक्ड हो जाता है और कहता है कि अपने कास्ट का लड़का नहीं है. तब सोनू कहती है कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है. ये बात सुनकर भिड़े फिर परेशान हो जाता है और सोचता है कि कहीं टप्पू से ही तो सोनू शादी नहीं करेगी. इस बीच, बापूजी जेठालाल को सुझाव देते हैं कि टप्पू के लिए घर बसाने का समय आ गया है. तब जेठालाल कहते हैं कि टप्पू के लिए अच्छा होगा कि वह सोनू जैसे किसी लड़की को ढूंढे.
क्या सोनू और टप्पू एक दूसरे से करेंगे शादी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि भिड़े सोनू को बताता है कि उसके लिए वह अच्छा लड़का ढूंढ़ रहे हैं. इसपर सोनू कहती है कि उसे अभी शादी नहीं करनी है. इधर टप्पू भी सेम बात बापूजी को कहता है. दोनों बाद में छत पर जाकर एक दूसरे को अपनी परेशानी बताते हैं. सोनू कहती है कि बाबा मेरी शादी जल्दी करा देंगे, तो टप्पू कहता है कि वो ऐसा नहीं होने देगा और भिड़े से बात करेगा. आने वाले एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाले हैं. क्या टप्पू और सोनू एक दूसरे से शादी करने के लिए तैयार हो जाएंगे. या फिर भिड़े किसी को से सोनू की शादी करवाएगा.