TMKOC: जब दयाबेन को सिर्फ ये 3 शब्द कहने पर जेठालाल पड़ गए थे मुसीबत में, मेकर्स ने फिर किया था ये काम
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिलीप जोशी ने एक पॉडकास्ट शो में बताया था कि कैसे उनके एक डायलॉग की वजह से खूब हंगामा हुआ था. जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें ये डायलॉग कहने से मना कर दिया था.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 16 साल हो गए हैं. इसकी शुरुआत 28 जुलाई, 2008 को हुई थी और उसके बाद से ही शो ने दर्शकों को खूब हंसाया है. कुछ साल पहले कॉमेडियन सौरभ पंत के साथ एक पॉडकास्ट शो में जेठालाल ने एक चौंकाने वाली बात बताई थी. दिलीप जोशी ने बताया था कि उन्होंने एक डायलॉग बोला था, जिसकी वजह से काफी हंगामा हो गया था. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.
दयाबेन को ये 3 शब्द कहने पर जेठालाल पड़ गए थे मुसीबत में
एक्टर दिलीप जोशी ने खुद इस बारे में कॉमेडियन सौरभ पंत के पॉडकास्ट शो में बताया था. उन्होंने कहा था, ये जो पागल औरत वाला था, वह मैंने इम्प्रोवाइज किया. सेट पर ऐसा सिचुएशन आया, जिस तरह से दया ने रिएक्ट किया, तो सीन करते-करते मेरे मुंह से निकल गया, ए पागल औरत’. मतलब क्या, ‘कुछ भी बोल रही है.’ पर बाद में उसपर कुछ वुमेन लिबरेशन या मूवमेंट था, मुझे बताया गया, ‘आगे से आप ये नहीं बोलेंगे.’
दिलीप जोशी ने कही थी ये बात
दिलीप जोशी ने आगे ये भी कहा था कि, ”हालांकि वह किसी को नीचा दिखाने जैसा नहीं था. ये मजाक की तरह कहा गया था. लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने इसे गलत तरीके से ले लिया और पसंद नहीं किया.” जेठालाल और दयाबेन की मीठी बहस दर्शकों को शो में काफी पसंद आती थी. दयाबेन ने साल 2017 में शो से ब्रेक लिया था. उसके बाद उनकी वापसी दोबारा नहीं हुई. एक्ट्रेस दो बच्चों की मां है. उनकी बेटी का नाम स्तुति है. पिछले साल ही उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है.