12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC: कौन हैं शो में एंट्री करनेवाली ‘नयी बावरी’ नवीना वाडेकर, जानें एक्ट्रेस के बारे में ये बातें…

नवीना वाडेकर से पहले ये किरदार मोनिका भदौरिया ने निभाया था जिसे बेहद पसंद किया गया था. अब नवीना की एंट्री ने दर्शकों को हैरान कर दिया है और शो के दर्शक उनकी एक्टिंग स्किल्स का इंतजार कर रहे हैं. नवीना वाडेकर टेली इंडस्ट्री में एक नया चेहरा हैं और अभिनेत्री के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक है और इसकी मनोरंजक कहानी फैंस को बेहद पसंद आ रही है. दयाबेन के गरबा और जेठालाल के जीवन संकट से लेकर पोपटलाल की शादी और टप्पू सेना की शरारतों तक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी किरदार शानदार है. अब शो में नये किरदार नवीना वाडेकर एंट्री कर चुकी हैं और वो बावरी का किरदार निभा रही हैं.

जानें नवीना के बारे में ये खास बातें

इससे पहले ये किरदार मोनिका भदौरिया ने निभाया था जिसे बेहद पसंद किया गया था. अब नवीना की एंट्री ने दर्शकों को हैरान कर दिया है और शो के दर्शक उनकी एक्टिंग स्किल्स का इंतजार कर रहे हैं. नवीना वाडेकर टेली इंडस्ट्री में एक नया चेहरा हैं और अभिनेत्री के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उनकी एंट्री ने एक बार फिर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जानें उनके बारे में ये खास बातें…

  • 23 वर्षीया नवीना वाडेकर मुंबई, महाराष्ट्र में रहती हैं.

  • वह लोकप्रिय मराठी शो ‘तुमची मुल्गी के करते’ का हिस्सा रह चुकी हैं.

  • नवीना वाडेकर कुछ विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं.

  • उन्होंने क्राइम अलर्ट में भी अभिनय किया था और एक एपिसोड में रिद्धिमा की भूमिका निभाते हुए देखी गईं. यह शो दंगल टीवी पर प्रसारित होता है. वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं.

बाघा की मंगेतर हैं बावरी

शो में नवीना वाडेकर तन्मय वेकारिया (बाघा) के साथ नजर आएंगी. नवीना के किरदार की बात करें तो बावरी बाघा की मंगेतर हैं और अक्सर बाघा को छोड़कर सबका नाम भूल जाती है. वह अपने एक-लाइनर डायलॉग ‘हाय हाय गलती से मिस्टेक हो गई’ के लिए लोकप्रिय हैं. जेठालाल अक्सर उस पर भड़क जाता है क्योंकि वह उसकी दुकान में परेशानी पैदा करती है और बाघा को उसके काम से विचलित करती हैं.

Also Read: Anupamaa: ये एक्ट्रेस निभायेंगी छोटी अनु की मां का किरदार, अनुज-अनुपमा की जिंदगी में आयेगा तूफान
असित कुमार मोदी ने कही ये बात

वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी ने नवीना वाडेकर की एंट्री के बारे में आईएएनएस से कहा, “मैं बावरी के किरदार के लिए एक फ्रेश और मासूम चेहरा चाहता था और सौभाग्य से हमें वह मिल गया. उन्होंने शो के प्रति कमिटमेंट का भी वादा किया है. हमारा शो दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो है और हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की जरूरत है. मुझे यकीन है कि वे नवीना वाडेकर द्वारा अभिनीत बावरी को पसंद करेंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें