16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी की दुनिया में अमर हैं ये 8 सीरियल्स, सालों से दर्शकों का कर रहे मनोरंजन, लिस्ट में देखें आपका शो तो नहीं

आज कल टीवी सीरियल्स ने लोगों की जिंदगी में अहम जगह बना ली है. ऐसे कई शोज है, जिसकी कहानी दर्शकों को काफी पसंद आती है. वहीं, कई ऐसे शोज भी है जो कई सालों से टीवी पर चल रहे हैं. आपको आज ऐसे ही शोज के बारे में बताते हैं.

Undefined
टीवी की दुनिया में अमर हैं ये 8 सीरियल्स, सालों से दर्शकों का कर रहे मनोरंजन, लिस्ट में देखें आपका शो तो नहीं 9

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 2009 में शुरू हुआ था. शो को 15 साल हो चुके है. कहानी ऐसी है कि सभी पात्र गोकुलधाम सोसाइटी में रहते हैं. वे देश के विभिन्न कोनों से आते हैं और उन्होंने गोकुलधाम सोसाइटी को एक ‘मिनी इंडिया’ बनाया है.

Undefined
टीवी की दुनिया में अमर हैं ये 8 सीरियल्स, सालों से दर्शकों का कर रहे मनोरंजन, लिस्ट में देखें आपका शो तो नहीं 10

सीरियल कुंडली भाग्य साल 2017 में शुरू हुआ था और अबतक टीवी पर चल रहा है. शो में प्रीता और करण की कहानी दिखाई जाती है. श्रद्धा आर्या प्रीता के रोल में नजर आई है और धीरज धूपर ने करण का किरदार निभाया था.

Undefined
टीवी की दुनिया में अमर हैं ये 8 सीरियल्स, सालों से दर्शकों का कर रहे मनोरंजन, लिस्ट में देखें आपका शो तो नहीं 11

राजन शाही का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है 2009 में शुरू हुआ था. शो में अबतक चौथा जेनरेशन लीप आ चुका है. शो 15 साल से ज्यादा समय से टीवी पर चल रहा है. शो में अक्षरा और नैतिक की कहानी सबसे पहले दिखाई गई थी और अब उनके बच्चे कहानी आगे बढ़ा रहे हैं.

Undefined
टीवी की दुनिया में अमर हैं ये 8 सीरियल्स, सालों से दर्शकों का कर रहे मनोरंजन, लिस्ट में देखें आपका शो तो नहीं 12

भाबीजी घर पर हैं एक कॉमेडी टीवी शो है. सबसे पहले ये मार्च 2015 में एंड टीवी पर प्रसारित हुआ था. शो में अंगूरी, अनीता, मनमोहन और विभूति की कहानी चलती है.

Undefined
टीवी की दुनिया में अमर हैं ये 8 सीरियल्स, सालों से दर्शकों का कर रहे मनोरंजन, लिस्ट में देखें आपका शो तो नहीं 13

कुमकुम भाग्य जी टीवी पर आता है और ये साल 2014 में शुरू हुआ था. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि आरवी और पूर्वी अब शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मौजूदा ट्रैक शो के 20 साल के लीप लेने के बारे में है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के शो में लौटा ये पुराना किरदार, रूही-अरमान का सच आएगा सबके सामने?
Undefined
टीवी की दुनिया में अमर हैं ये 8 सीरियल्स, सालों से दर्शकों का कर रहे मनोरंजन, लिस्ट में देखें आपका शो तो नहीं 14

करण पटेल और दिव्यंका त्रिपाठी अभिनीत एक रोमांटिक ड्रामा ये है मोहबब्तें साल 2013 में शुरू हुआ था. साल 2019 में ये शो खत्म हो गया था.

Undefined
टीवी की दुनिया में अमर हैं ये 8 सीरियल्स, सालों से दर्शकों का कर रहे मनोरंजन, लिस्ट में देखें आपका शो तो नहीं 15

एफ.आई.आर. सब टीवी पर आता था और दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो का पहला एपिसोड 2006 में आया था. साल 2015 में शो खत्म हुआ था.

Undefined
टीवी की दुनिया में अमर हैं ये 8 सीरियल्स, सालों से दर्शकों का कर रहे मनोरंजन, लिस्ट में देखें आपका शो तो नहीं 16

कसौटी जिंदगी की में श्वेता तिवारी, सीजेन खान, उर्वशी ढोलकिया और करण सिंह ग्रोवर ने काम किया था. शो का पहला एपिसोड साल 2001 में आया था और आठ सालों तक चला. एकता कपूर का ये शो काफी पॉपुलर हुआ था.

Also Read: Anupama-अनुज की जिंदगी में नये विलेन की एंट्री! इस शख्स के लिए डिंपी ने छोड़ा शाह हाउस, आएंगे 3 बड़े ट्विस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें