Loading election data...

Taaza Khabar 2 Review: 4 बड़े कारण क्यों आपको भुवन बाम और जावेद जाफरी की ये वेब सीरीज मिस नहीं करनी चाहिए

ताजा खबर 2 में भुवन बाम और जावेद जाफरी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. शानदार एक्टिंग और दमदार कहानी इस वेब सीरीज को देखने लायक बनाती है.जानिए क्यों देखनी चाहिए आपको ये सीरीज.

By Sahil Sharma | September 27, 2024 3:36 PM
an image

ताजा खबर 2 क्यों देखनी चाहिए? जानिए 4 बड़े कारण

1. भुवन बाम की शानदार परफॉर्मेंस

भुवन बाम को हम सभी उनके फनी और कंटेंट क्रिएटर के रूप में जानते हैं, लेकिन ताजा खबर 2 में उन्होंने साबित कर दिया कि वह एक्टिंग में भी कमाल कर सकते हैं. भुवन ने इस शो में एक ऐसा कैरेक्टर निभाया है जिसमें कई अलग-अलग शेड्स हैं – बेटा, दोस्त, आशिक और पैसे के घमंड में चूर इंसान. हर रोल में वह फिट दिखते हैं. भुवन की मेहनत स्क्रीन पर साफ झलकती है, और इस सीरीज ने उनके एक्टिंग करियर को और भी निखार दिया है.

2. जावेद जाफरी का दमदार विलेन अवतार

जावेद जाफरी ने डॉन यूसुफ का किरदार निभाकर इस शो को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. उनका अंदाज और डायलॉग डिलीवरी शानदार है, और भुवन बाम के साथ उनके सीन्स शो की जान हैं. विलेन के रूप में जावेद जाफरी को देखना एक ट्रीट है. अगर आप अच्छे एक्टर्स के बीच की शानदार केमिस्ट्री देखना चाहते हैं, तो ये शो मिस नहीं करना चाहिए.

Taaza khabar 2

3. इमोशनल और मजेदार सीन का बढ़िया बैलेंस

ताजा खबर 2 में सिर्फ एक्शन और थ्रिल ही नहीं, बल्कि इमोशनल सीन्स भी हैं जो आपको कहानी से जोड़कर रखते हैं. भुवन के अपने माता-पिता के साथ वाले सीन्स काफी इमोशनल हैं और दिल को छू जाते हैं. साथ ही, शो में कुछ हल्के-फुल्के और मजेदार पल भी हैं जो इसकी रफ्तार को बैलेंस करते हैं.

4. दमदार सपोर्टिंग कास्ट और डायरेक्शन

भुवन और जावेद के अलावा, शो की सपोर्टिंग कास्ट भी काफी दमदार है. श्रिया पिलगांवकर, देवेन भोजानी, प्रथमेश परब और शिल्पा शुक्ला सभी ने अपने-अपने रोल को बखूबी निभाया है. वहीं, हिमांक गौर का डायरेक्शन अच्छा है, हालांकि शो को थोड़ा टाइट रखा जा सकता था. फिर भी, ताजा खबर 2 में वह सभी मसाले हैं जो एक हिंदी फिल्म या शो को हिट बनाते हैं.

ताजा खबर 2 को आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते है, ये सीरीज 27 सितंबर यानी आज से स्ट्रीम हो रही है.

Also read:Sector 36 Review: जानिए 5 कारण क्यों इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को देखना है जरूरी

Also read:Adbhut Review: खतरनाक क्लाइमेक्स जो उड़ा देगा होश, 5 बड़े कारण क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म

Also read:Gyaarah Gyaarah Review : दिमाग को 50 हिस्सों में बांट देगी शो की इंट्रेस्टिंग थ्रिलर से भरी हुई स्टोरी

Exit mobile version