13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसा क्या कि हुआ कि तैमूर अली खान खेतों में तोड़ने लगे मूली, फैंस बोले- अभी से इतनी मेहनत, देखें PHOTOS

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर अपने बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती रहती है. अब एक्ट्रेस ने एपने बड़े बेटे की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तसवीरों में तैमूर को मूली के खेतों में देखा जा सकता है.

Undefined
ऐसा क्या कि हुआ कि तैमूर अली खान खेतों में तोड़ने लगे मूली, फैंस बोले- अभी से इतनी मेहनत, देखें photos 6

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपने दोनों बच्चों तैमूर अली खान और जेह के साथ फोटोज शेयर करती रहती है. अब करीना के एक बार फिर टिमटिम की कुछ मनमोहक तसवीरें शेयर की है.

Undefined
ऐसा क्या कि हुआ कि तैमूर अली खान खेतों में तोड़ने लगे मूली, फैंस बोले- अभी से इतनी मेहनत, देखें photos 7

करीना की ओर से शेयर की गई फोटोज में नन्हे तैमूर को खेतों में देखा जा सकता है. वो इस दौरान मूली तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. तैमूर की कड़ी मेहनत को देखकर ऐसा लग रहा है कि मॉमी करीना ने उन्हें आज लंच में सब्जी लाने की पूरी जिम्मेदारी दे रखी है.

Undefined
ऐसा क्या कि हुआ कि तैमूर अली खान खेतों में तोड़ने लगे मूली, फैंस बोले- अभी से इतनी मेहनत, देखें photos 8

करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “गरम गरम मूली के परांठे…के साथ घी…लंच के लिए. #TimTim #Homegrowth #Plant #Grow #Eat.” फोटोज में टिमटिम को अपने छोटे-छोटे हाथों से मूली लिए हुए देखा जा सकता है.

Undefined
ऐसा क्या कि हुआ कि तैमूर अली खान खेतों में तोड़ने लगे मूली, फैंस बोले- अभी से इतनी मेहनत, देखें photos 9

तैमूर अली खान की इन तसवीरों पर फैंस का दिल आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “लव यू टिम ऑल ग्रो अप बच्चा”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”मम्मी करीना ने आज तैमूर को सब्जी लाने की जिम्मेदारी दी है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “लिटिल बॉय बहुत क्यूट है!”

Undefined
ऐसा क्या कि हुआ कि तैमूर अली खान खेतों में तोड़ने लगे मूली, फैंस बोले- अभी से इतनी मेहनत, देखें photos 10

अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान ने दिसंबर 2016 में तैमूर का स्वागत किया और स्टार-किड इस साल छह साल का हो जाएगा. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. वह सुजॉय घोष की द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी करेंगी. करीना ने रिया कपूर के साथ एक प्रोजेक्ट भी साइन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें