26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभास से इंप्रेस हुईं तमन्ना भाटिया, सुपरस्टार के पास अपनों को स्पेशल फील कराने के लिए ये है नायाब तरीका

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब तमन्ना से प्रभास के साथ काम करने और उनके नेचर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "प्रभास की मेहमाननवाजी यूनिवर्सल है. 30 डिशेज कहना बहुत आसान है, जो उनके अनुसार पैसे के बारे में बिल्कुल नहीं है.

साउथ स्टार प्रभास भारतीय सिने जगत का एक ऐसा नाम हैं जिनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी दुनिया के जानेमाने स्टार्स भी उनके स्वभाव के दीवाने हैं. प्रभास के साथ काम करने वाले उनके कई को-स्टार्स ने अब तक उनके मेहमाननवाजी की तारीफ की है. प्रभास समय-समय पर अपनी टीम और कोस्टार को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं जो उनका दिल जीत लेता है. प्रभास के इस जेस्चर की हर कोई तारीफ करता है, इस बार तमन्ना भाटिया का दिल प्रभास की मेहमाननवाजी से खुश हो गया.

तमन्ना ने प्रभास के बारे में कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब तमन्ना से प्रभास के साथ काम करने और उनके नेचर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “प्रभास की मेहमाननवाजी यूनिवर्सल है. 30 डिशेज कहना बहुत आसान है, जो उनके अनुसार पैसे के बारे में बिल्कुल नहीं है. यह लोगों को स्पेशल फील कराने के बारे में है.” इन्सेन्ली मैग्नेटिक, एक रियल किंग के लिए ये कहना एक परफेक्ट होगा. प्रभास इस बात से एकदम अनजान और क्लूलेस है कि लोगों पर उनका कितना इम्पैक्ट हैं और उनका स्टारडम कितना बड़ा हैं.”

तमन्ना से पहेल इन स्टार्स ने भी की है तारीफ

इससे पहले प्रभास के कई कोस्टार्स उनकी मेहमाननवाजी से इम्प्रेस हो चुके हैं. उनके साथ काम कर चुकीं पूजा हेगड़े से लेकर श्रुति हासन, श्रद्धा कपूर और अमिताभ बच्चन तक सब ने शूटिंग के दौरान प्रभास द्वारा पेश किए गए स्वादिष्ट घर के बने खाने की तारीफ कर चुके हैं.

तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्में

पर्सनल लाइफ के अलावा तमन्ना की फिल्मों की बात करें तो वो सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ मूवी भोला शंकर कर रही है. ये फिल्म अगले साल 14 अप्रैल 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास ‘गुरगुंडा सीता कलम’ और मलयालम फिल्म ‘बांद्रा’ भी है. वहीं, एक्ट्रेस के पास बॉलीवुड फिल्में भी है.

Also Read: Chandni: श्रीदेवी की व्हाइट ड्रेस पर उनकी मां ने इस वजह से जताई थी आपत्ति, यश चोपड़ा ने ऐसे किया राजी
प्रभास की आनेवाली फिल्में

वहीं प्रभास की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो उनके पास सालार, आदिपुरुष और प्रोजेक्ट के जैसी फिल्मों के साथ एक दिलचस्प लाइनअप है. आदिपुरुष में वो अभिनेत्री कृति सैनन के साथ नजर आयेंगे. पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था. फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें