Tamannaah Bhatia येलो ड्रेस में दिखीं बेहद हसीन, उनकी आउटफिट की कीमत से आप खरीद सकते हैं लैपटॉप

Tamannaah Bhatia yellow lace dress comes at the price of a laptop know cost bud : तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) एक फैशनिस्टा हैं. वो अपने कपड़ों और एक्सेसरीज़ के साथ हमेशा ही एक्सीपेरीमेंट करती रहती हैं. अभिनेत्री को अपने कपड़े बहुत पसंद हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर व्हाइट लेस वाली खूबसूरत ड्रेस में देखा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2021 9:25 PM
an image

Tamannaah Bhatia dress cost : तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) एक फैशनिस्टा हैं. वो अपने कपड़ों और एक्सेसरीज़ के साथ हमेशा ही एक्सीपेरीमेंट करती रहती हैं. अभिनेत्री को अपने कपड़े बहुत पसंद हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर व्हाइट लेस वाली खूबसूरत ड्रेस में देखा गया. इस आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और स्टनिंग नजर आईं. इस ड्रेस में स्पेगेटी स्ट्रैप्स वाली ड्रेस डेट, ब्रंच, बीच वेडिंग या कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है. आप भी इसे अपनी वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं.

यह सेल्फ पोर्ट्रेट ब्रांड का है. यह ड्रेस हल्के येलो कलर की है. इसके अंदरूनी भाग में अस्तर भी जुड़ा है. हम देख सकते थे कि फूलों से सजी इस ड्रेस में लेस जुड़ी थी. तमन्ना ने इसे डल गोल्ड हील्स के साथ एक छोटे ब्लैक क्लच के साथ टीमअप किया था. यह तमन्ना के शानदार सुनहरे बालों के साथ मैच कर रहा था.

Tamannaah bhatia येलो ड्रेस में दिखीं बेहद हसीन, उनकी आउटफिट की कीमत से आप खरीद सकते हैं लैपटॉप 2

इस ड्रेस की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 280 पाउंड है. अगर हम इसे भारतीय रुपये में बदलते हैं तो इसकी कीमत 28,841 रुपये तक की है. इतनी कीमत पर आप एक लैपटॉप, मोबाइल या घर के लिए 2-3 फर्नीचर जरूर खरीद सकते हैं. इस ड्रेस का नाम अजेलिया ड्रेस रखा गया है. Azaleas बहुत खूबसूरत फूल हैं. बता दें कि, सेल्फ पोर्ट्रेट यूके का एक ब्रांड है और बॉलीवुड सेलेब्स इसके आउटफिट्स को बेहद पसंद करते हैं.

बता दें कि, तमन्ना भाटिया महज 15 साल की उम्र में फिल्मी पर्दे पर आई थीं और हिंदी सिनेमा में आने से पहले वह दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक बड़ी स्टार बन चुकी थीं. तमन्ना का जन्म मुंबई में हुआ और यहीं उनका लालन-पालन भी. उन्होंने 2005 में तेलुगू फिल्म ‘श्री’ के साथ फिल्मी दुनिया में इंट्री की और दो साल बाद ही वह इस उद्योग की सफलतम अभिनेत्री बन गईं.

Also Read: शुरूआत में ’83’ बनाने के पक्ष में नहीं थे कपिल देव, खुद किया था खुलासा

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, मैं दरअसल तेजी से बड़ी हुई. मैं उस समय काफी मैच्योर थी और मेरे अंदर अभिनेत्री बनने की मजबूत इच्छा थी. उन्होंने बताया, मैं एक कलाकार बनने के लिए निकली थी और बन गई हिरोइन. मुझे यह महसूस हुआ कि स्टारडम आपसे परे है. यह कोई ऐसी चीज नहीं, जिसे नियंत्रित किया जा सकता है. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास दक्षिण के वफादार फैंस हैं.

Exit mobile version