Bigg Boss में लोग बहुत चिल्लाते हैं और गाली गलौज भी करते हैं, मैं वैसा बंदा नहीं हूं- Tanuj Virwani

इनसाइड एज,तंदूर जैसी वेब सीरीज का हिस्सा रहे अभिनेता तनुज विरवानी इन दिनों ऑल्ट बालाजी की हालिया रिलीज वेब सीरीज कार्टेल में नज़र आ रहे हैं. तनुज बताते हैं कि उन्होंने इससे पहले ऐसा किरदार कभी नहीं किया था. उनकी इस सीरीज और कैरियर पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत

By कोरी | August 24, 2021 10:37 PM
an image

कार्टेल में आपके लिए क्या यादगार रहा है ?

बहुत सारी चीज़ें।इसकी कहानी,मेरा किरदार और बहुत कमाल के एक्टर्स का साथ. बहुत कुछ खास और यादगार रहा है. मैं तीन साल से इस प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ा हुआ हूं. दो साल से हम इस सीरीज की शूटिंग कर रहे थे. मैंने अब तक जितनी भी फिल्में, वेब सीरीज की है उनकी शूटिंग छह महीने में पूरी हो जाती है लेकिन इस सीरीज को दो साल गए. कोविड एक अहम वजह थी लेकिन इसके साथ ही ये सीरीज फ़िल्म के तर्ज पर शूट हो रही थी इतनी बड़ी कास्टिंग थी तो एक दिन में तीन पेज से ज़्यादा स्क्रिप्ट शूट नहीं हो पाती थी। मेरे पास कार्टेल की स्क्रिप्ट जो आयी थी उसमें 255 पेज थे. हम सेट पर अक्सर ये बात कहते थे कि हम तो वेब सीरीज की मुग़ल ए आज़म बनाने जा रहे हैं.

जब इतनी बड़ी कास्ट हो तो एक एक्टर के तौर पर क्या असुरक्षा का भाव आता है कि मेरे सीन्स कम ना हो ?

अतीत में मेरे कुछ प्रोजेक्ट्स में बड़ी कास्टिंग रही है. मैंने देखा है लोगों को कहते हुए कि मेरा नाम प्रमोशन में नहीं आ रहा है. कभी कभी ये भी कहते देखा है कि मेरी शॉट उस एक्टर से पहले लिया करो. कार्टेल में ऐसा नहीं हुआ हम तीनों एक्टर्स जो शो में भाई बनें हैं. हमारे बीच सेट पर भी वो ब्रदरहुड वाली फीलिंग आ गयी थी. दो साल का समय हमने साथ में बिताया था.

कहते हैं कि सोशल मीडिया पर आपके फॉलोवर्स की संख्या आपको इन्डस्ट्री में प्रोजेक्ट्स दिलाती है

एक्टर्स चाहिए तो फिर ये नंबर्स मायने नहीं रखते हैं. आप खुद देख लें कई कमाल के एक्टर्स हैं. जिनके सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स नहीं है लेकिन उनको लगातार काम मिल रहे हैं क्योंकि आखिरकार एक्टिंग सबसे ज़्यादा अहमियत रखती है. तो जो भी युवा एक्टर्स सोशल मीडिया पर नंबर्स पर भाग रहे हैं. वे पहले एक्टर बनें नंबर्स खुद पीछे आएंगे.

रियलिटी शोज को लेकर आपकी क्या सोच है खासकर बिग बॉस जैसे शो को लेकर ?

मैं रियलिटी शो ज़्यादा देखता नहीं हूं।मैं पसंद ही नहीं करता हूं. वजह पता नहीं है लेकिन नहीं देखता हूं. जहां तक बिग बॉस जैसे शो की बात है तो मैं चाहता हूं कि मेरी ज़िंदगी का कुछ हिस्सा तो पर्सनल रहे. सबकुछ पब्लिक ना हो. मैं तो इंस्टाग्राम पर भी सुबह उठकर अपनी तस्वीरों को डालने में यकीन नहीं करता हूं. बिग बॉस में लोग बहुत चिल्लाते हैं और गाली गलौज भी देते हैं. मैं उस तरह का बंदा नहीं हूं.

आपके आनेवाले प्रोजेक्ट्स ?

मेरी अगली रिलीज इनसाइड एज का अगला सीजन होगा. जो।प्राइम वीडियो पर अगले साल की फरवरी में आ जाएगा. वूट की वेब सीरीज इलीगल 2,जेनिफर विंगेट के साथ कोड एम की शूटिंग शुरू की है. हाल ही में जॉनी जम्पर करके एक फ़िल्म भी खत्म की है.

Exit mobile version