Tanuja Mukherjee Birthday: तनुजा मुखर्जी, जिन्हें आज भी लोग बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस के रूप में जानते हैं, ने 16 साल की उम्र में जो फैसला लिया, वो उनकी पूरी जिंदगी बदलने वाला था. पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में कदम रखने वाली तनुजा का सफर एकदम फिल्मी है. चलिए, आज उनके बर्थडे पर जानते हैं उनकी वो कहानी जिसने उनकी जिंदगी को नया मोड़ दिया.
16 साल की उम्र में छोड़ी पढ़ाई
तनुजा का जन्म 23 सितंबर 1943 को हुआ था. उनका पूरा परिवार फिल्मी बैकग्राउंड से था. उनकी मम्मी शोभना समर्थ फेमस एक्ट्रेस थीं और पापा कुमारसेन समर्थ प्रोड्यूसर. लेकिन सब कुछ बढ़िया नहीं चल रहा था और फैमिली की आर्थिक हालत कमजोर थी. उस समय, तनुजा स्विट्जरलैंड के सेंट जॉर्ज स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन मजबूरी में उन्हें पढ़ाई छोड़कर वापस आना पड़ा. घर आकर मम्मी ने कहा, या तो पढ़ाई का गम करो, या फिर फिल्मों में ट्राई करो. तनुजा ने बिना देर किए फिल्मों में एंट्री मार ली.
छबीली से मिला पहला ब्रेक
बस फिर क्या था, 1960 में तनुजा को उनकी पहली फिल्म छबीली मिल गई, जो उनकी मम्मी के ही डायरेक्शन में बनी थी. लेकिन यहां एक बड़ा ड्रामा हुआ, एक सीन के दौरान, जब उन्हें रोने की एक्टिंग करनी थी, तनुजा बार-बार हंस रही थीं. डायरेक्टर केदार शर्मा गुस्से में आ गए और उन्होंने तनुजा को थप्पड़ मार दिया, तनुजा ने ये बात मम्मी को बताई, तो मम्मी ने भी गुस्से में थप्पड़ रसीद कर दिया. फिर क्या, तनुजा सेट पर लौटीं और परफेक्ट शॉट देकर दिखाया कि वो भी किसी से कम नहीं हैं.
बंगाली फिल्मों में भी छाईं
हालांकि तनुजा ने हिंदी फिल्मों में कई शानदार रोल किए, लेकिन उन्हें बंगाली फिल्मों में भी बहुत मजा आया. वो कहती हैं कि बंगाली फिल्मों में काम करके उन्हें ज्यादा सुकून मिला.
शोमू मुखर्जी से शादी और फैमिली
फिल्म एक बार मुस्कुरा दो के सेट पर तनुजा की मुलाकात प्रोड्यूसर शोमू मुखर्जी से हुई. दोनों की जम गई और 1973 में दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद उनकी बेटियां काजोल और तनीषा का जन्म हुआ, जो आज खुद भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.
तनुजा ने अपने एक्टिंग करियर में बहुत सारी हिट फिल्में दी जैसे हाथी मियर साथी, ज्वेल थीफ, उनकी एक्टिंग और परफॉरमेंस आज भी देखने लायक है, आज उनके जन्मदिन पर प्रभात खबर की पूरी टीम उन्हें बधाई देती है.
Also read:कॉफी बेचने से लेकर 5 नेशनल अवॉर्ड तक, शबाना आजमी की शानदार जर्नी नहीं है किसी इंस्पिरेशन से कम
Also read:हमेशा से ही विवादों में रही हैं सुपरस्टार की जिंदगी, अब है फिल्मी दुनिया से दूर
Also read:करीब 800 भोजपुरी गाने लिखने वाले गीतकार का 43 साल की उम्र में हो गया था निधन