नोरा फतेही के गाने पर जबरदस्त डांस कर छा गये तंजानिया के किली पॅाल,तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं एक्ट्रेस

सोशल मीडिया पर तंजानिया के किली पॅाल हिन्दी गाने पर रील्स बना कर काफी फेमस हो गए हैं. अब उन्होंने गुरु रंधावा और नोरा फतेही के नये गाने ‘डांस मेरी रानी’ पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2021 10:08 PM

सोशल मीडिया पर तंजानिया के किली पॅाल (Kili Paul) हिन्दी गाने पर रील्स बना कर काफी फेमस हो गए हैं. अब उन्होंने गुरु रंधावा और नोरा फतेही के नये गाने ‘डांस मेरी रानी’ (Dance Meri Rani) पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में किली पॉल अपने शानदार मूव्स दिखाते नजर आये हैं जिसे देखकर नोरा भी बेहद इंप्रेस हो गई हैं. नोरा ने खुद किली पॅाल के इस वीडियो को शेयर किया है.

नोरा फतेही ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, हमें कुछ एफ्रो मूव्स दे रहे हैं.. ज़ंकू स्टेप्स, बहुत कुछ! यह अद्भुत है @kili_paul!! तंजानिया में. डांस वीडियो को गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने भी यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जब गाना वाकई में अफ्रीका में प्रवेश कर गया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, मार्केट में न्यू नोरा फतेही.

बता दें कि, सोशल मीडिया पर तंजानिया के भाई-बहन किली (Kili Paul) और नीमा (Neema) की जोड़ी नयी इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरी हैं. पिछले हफ्ते फिल्म शेरशाह से ‘रातां लम्बियां’ के लिप-सिंकिंग का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद लोग इस भाई-बहन के बारे में जानना चाहते हैं. वहीं किली और नीमा का मानना है कि लिप-सिंकिंग का उनका वीडियो वायरल होने के बाद उनका जीवन रातोंरात बदल गया.

Also Read: महिला ने ऋतिक रोशन के ‘बैंग बैंग’ सॉन्ग पर किया धांसू डांस, फैंस बोले- आंटी ने लड़कों की छुट्टी कर दी

टिकटॉक पर 1.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ 26 वर्षीय तंजानिया की आर्थिक राजधानी डार एस सलाम Dar Es Salaam के बाहरी इलाके में रहता है, और पेशे से एक किसान है. अपनी प्रक्रिया के बारे में बताते हुए जाने माने कंटेंट क्रिएटर कहते हैं, “हमें एक पूरा गाना सीखने में लगभग दो से तीन दिन लगते हैं. हम Youtube पर जाते हैं और पहले गीत के बोल सीखते हैं और फिर गूगल करते हैं कि उन शब्दों का उच्चारण कैसे किया जाता है. हम कोशिश करते हैं और सॉन्ग का अंग्रेजी में अर्थ ढूंढते हैं क्योंकि यह हमें उस फील से अनुभव कराता है. कभी-कभी हम अर्थ नहीं समझते हैं, लेकिन जब आप किसी चीज़ से प्यार करते हैं, तो आप उसे पूरे दिल से करने की कोशिश करेंगे.”

Next Article

Exit mobile version