Tapsee Pannu Birthday : 8 बातें जो आप तापसी पन्नू के बारे में नहीं जानते

तापसी पन्नू के 37वें जन्मदिन पर जानिए उनके जीवन के 8 अनजाने पहलू, जो उनके संघर्ष, साहस और सफलता की प्रेरणा देते हैं.

By Sahil Sharma | August 1, 2024 7:32 AM
an image

Tapsee pannu birthday: तापसी पन्नू, एक ऐसा नाम जो बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपनी अदाकारी और बेबाकी के लिए जाना जाता है. आज तापसी का 37वां जन्मदिन है. दिल्ली में जन्मी इस अदाकारा ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं, जिनमें ‘पिंक’ प्रमुख है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. लेकिन तापसी का जीवन केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं है. उनके जीवन के कुछ अनजाने पहलुओं को जानिए, जो उन्हें खास बनाते हैं.

 शिक्षा और करियर की शुरुआत

तापसी पन्नू ने दिल्ली के माता जय कौर पब्लिक स्कूल और गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया.

Taapsee pannu

सॉफ्टवेयर इंजीनियर से मॉडल तक

ग्रेजुएशन के बाद तापसी ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया. लेकिन 2008 में उन्होंने ‘चैनल वी’ के ‘गेट गॉर्जियस’ के लिए ऑडिशन दिया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.

Taapsee pannu

Also read:Paris Olympic 2024 में तापसी पन्नू ने लहराया इंडियन फ्लैग, देखें VIDEO

Also read:पैपराजी से नाराजगी पर तापसी पन्नू ने कहा ‘मुझे ये चीजें पिक्चर लाकर…’

 स्पोटर्स लवर तापसी

तापसी खेल की शौकीन हैं और ‘पुणे 7 ऐसेस’ बैडमिंटन टीम की को-ओनर भी हैं. यह टीम प्रीमियर बैडमिंटन लीग में भाग लेती है. खास बात यह है कि टीम के कोच उनके बॉयफ्रेंड मैथियास बोए हैं.

Taapsee pannu

फोर्ब्स की लिस्ट में स्थान

बहुत कम लोग जानते हैं कि तापसी 2018 में फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में शामिल थीं. इस लिस्ट में उनकी इनकम 15.48 करोड़ रुपये एस्टिमेट की गई थी.

Taapsee pannu

डांस  का शौक

तापसी को उनके घुंघराले बालों के कारण ‘मैगी’ भी कहा जाता है. उन्होंने चौथी कक्षा से कथक और भरतनाट्यम सीखा है और कई नृत्य प्रतियोगिताएं जीती हैं.

सेल्फ डिफेंस में माहिर

दिल्ली में अपने कॉलेज के दिनों के दौरान तापसी ने इव-टीजिंग का सामना किया. लेकिन इन घटनाओं ने उनके आत्मविश्वास को और मजबूत किया.

Taapsee pannu

पेजेंट क्वीन

मॉडलिंग के दौरान तापसी ने 2008 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन के खिताब जीते.

Taapsee pannu

सादगी में विश्वास

स्टारडम के बावजूद तापसी सादगी में विश्वास रखती हैं. उनका मानना है कि एक रिश्ते में केवल एक ही स्टार होना चाहिए, और वह हैं!

तापसी पन्नू के जीवन की इन अननोन स्टोरीज ह्यूम उनके स्ट्रगल, हिम्मत सक्सेस से इंस्पिरेशन मिलती है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर हम उनकी और भी सफलताओं की कामना करते हैं. जन्मदिन मुबारक हो, तापसी पन्नू!

Also read:इश्क और इंतकाम की कहानी लेकर फिर आ रही है तापसी पन्नू, ट्रेलर देख आपका भी दिल दहल जाएगा

Entertainment Trending Videos

Exit mobile version