Loading election data...

Thappad Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन टॉप स्पीड में ‘थप्पड़’, कमा डाले इतने करोड़

Thappad Box Office Collection Day 3- तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' 28 फरवरी यानी शुक्रवार को रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म में तापसी के काम की बहुत तारीफ हो रही है.

By Divya Keshri | March 2, 2020 2:29 PM
an image

मुंबई: Thappad Box Office Collection Day 3- तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ 28 फरवरी यानी शुक्रवार को रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म में तापसी के काम की बहुत तारीफ हो रही है. जानिए बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन ‘थप्पड़’ का क्या हाल रहा.

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, तापसी की फिल्म ने रविवार को 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ‘थप्पड़ ने पहले दिन 3.07 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे दिन 5.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस हिसाब से फिल्म ने तीन दिनों में 15.07 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, इसके अभी कोई आधिकारिक आंकड़ें नहीं आए हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना लेगी.

तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ की कुल रिलीज लागत 30 करोड़ है. इसमें 23 करोड़ रुपये फिल्म की मेकिंग और सात करोड़ रुपये फिल्म के प्रचार प्रसार में हुआ खर्च शामिल है. इस फिल्म को भारत में 2300 और ओवरसीज में 400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म अमृता (तापसी पन्‍नू ) और उनके पति विक्रम (पावेल गुलाटी) की जिंदगी पर आधारित है. जहां, अमृता एक गृहणी हैं, वहीं, विक्रम एक कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत हैं. लेकिन इन दोनों की जिंदगी में बदलाव तब आता है, जब एक पार्टी के दौरान विक्रम, अमृता को सबसे सामने एक ‘थप्पड़’ मार देता हैं. इसस हादसे से अमृता का आत्‍म-सम्‍मान चोटिल हो जाता है. वह कुछ नहीं बोलती पर विक्रम को भी अपनी गलती का एहसास नहीं होता है. इसके बाद अमृता विक्रम से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डालती है.

Exit mobile version