Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘अं‍जलि भाभी’ ने बिकिनी तसवीर से मचाई थी हलचल, समुद्र किनारे दिखा बोल्‍ड अंदाज, PHOTOS

tarak mehta ka ooltah chashmah anjali bhabhi aka sunayana fozdar bikini photos actress bold glamorous photoshoot viral know fees bud : पिछले 12 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा शो दर्शकों को हंसाता आ रहा है. हाल ही में शो ने 3000 एपिसोड पूरे किए है. शो का हर किरदार लोगों का पसंदीदा है. शो में लेखक तारक मेहता की पत्‍नी का किरदार नेहा मेहता निभाती थीं. अब यह किरदार सुनैना फौजदार निभा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2020 4:52 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Anjali Bhabhi aka Sunayana Fozdar : पिछले 12 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्‍मा शो दर्शकों को हंसाता आ रहा है. हाल ही में शो ने 3000 एपिसोड पूरे किए है. शो का हर किरदार लोगों का पसंदीदा है. शो में लेखक तारक मेहता की पत्‍नी का किरदार नेहा मेहता निभाती थीं. अब यह किरदार सुनैना फौजदार निभा रही हैं. कम ही समय में उन्‍होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली है. लेकिन क्‍या आपको पता है उनकी एक बिकिनी तसवीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी.

सुनैना फौजदार सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वह असल जिंदगी में भी काफी ग्लैमरस हैं और आए दिन अपनी बोल्‍ड और खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती थीं. कुछ महीनों पहले सुनैना ने अपनी कुछ तसवीरें शेयर कर थी जिसमें वह रेड बिकनी में पोज देती नजर आई थीं. उनके इस बोल्‍ड फोटोशूट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.


साल 2015 में सुनैना ने एक फोटोशूट की तसवीर शेयर की थी जिसमें वह बेहद ग्‍लैमरस और खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो में वह अलग ही लुक में नजर आ रही हैं. लेकिन यह कहना गलत न होगा कि सुनैना ने खुद को मेटेंन किया है.


ऐसी है पर्सनल लाइफ

सुनैना फौजदार सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है. आये दिन एक्ट्रसे अपनी बोल्ड औऱ बिंदास तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. उनके चाहने वालों की भी लिस्ट लंबी है. वहीं, एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम उनके खूबसूरत फोटोज से भरा पड़ा है. उन्होंने कुणाल भांबवानी से शादी की है. कुणाल एक बिजनेसमैन हैं. दोनों 4 साल तक रिलेशनशिप में थे और फिर शादी की. वहीं, एक्ट्रेस का सपना है कि वो कभी ऑनस्क्रीन साड़ी पहनकर बारिश में डांस करें.

Also Read: मौनी रॉय ने बिकिनी लुक में शेयर की सेल्‍फी, ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस के बोल्‍ड अवतार ने मचाया तहलका

एक एपिसोड के लिए लेती है इतनी फीस

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में अब नेहा की जगह मिसेज तारक मेहता का रोल एक्ट्रेस सुनैना फौजदार निभा रही हैं. सुनैना ने ‘तारक मेहता..’ की शूटिंग शुरू कर दी है और वह अपने नए सफर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में तारक की पत्नी का रोल निभाने वाली नेहा यानी अंजली भाभी एक दिन के करीब 25 हजार रुपये लेती थी. वहीं, अब रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि सुनैना को भी इसके आस-पास ही पे किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version