14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘बिग बॉस’ फेम इस एक्टर की गर्लफ्रेंड थीं ‘बबिता’, मारपीट-झगड़ा के कारण टूट गया था रिश्ता

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. इस शो का हर किरदार दर्शकों को खूब हंसाता है. इस शो में जेठालाल का किरदार एक्टर दिलीप जोशी ने और बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता निभा रहे हैं. दोनों के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. बबीता जी फेम मुनमुन असल जिंदगी में बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को डेट कर चुकी हैं.

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. इस शो का हर किरदार दर्शकों को खूब हंसाता है. इस शो में जेठालाल का किरदार एक्टर दिलीप जोशी ने और बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता निभा रहे हैं. दोनों के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. बबीता जी फेम मुनमुन असल जिंदगी में बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को डेट कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनमुन और अरमान साल 2008 में एक-दूसरे के करीब आए थे. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया था. तो चलिए आपको बताते है ये पूरा किस्सा.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या तुम करोगी जेठालाल से शादी? इस सवाल पर बबीता ने दिया ये जवाब

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका ‘बिग बॉस’ फेम अरमान कोहली के साथ नाम जुड़ा था, लेकिन कोहली के बुरे बर्ताव के कारण इनका रिश्ता टूट गया था. 2008 में अरमान और मुनमुन एक दूसरे के करीब आए और इसी साल अलग भी हो गए थे. बताया जाता है कि वेलेन्टाइन डे पर किसी बात को लेकर अरमान और मुनमुन का झगड़ा हुआ था. इस दौरान अरमान ने मुनमुन की पिटाई कर दी थी. मुनमुन ने इसे लेकर अरमान की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके चलते उन्हें फाइन भरना पड़ा था.

मुनमुन और अरमान के झगड़े की गवाह डॉली बिंद्रा रही हैं. उनकी मानें तो अरमान का बर्ताव मुनमुन के प्रति कभी नार्मल नहीं रहा. यहां तक कि जब वे मॉरिशस की छुट्टियों पर गए, तब भी अरमान रोज मुनमुन को पीटते थे. डॉली बिंद्रा के मुताबिक, उन्होंने मुनमुन को रोते हुए घर से बाहर निकलते देखा है. इतना ही नहीं, वे यह दावा भी कर चुकी हैं कि उन्होंने पति कैजाद के साथ मिलकर झगड़े को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन अरमान ने उनके साथ भी गलत व्यवहार किया.

Also Read: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah जानिए असल जिंदगी में कैसी है तारक मेहता की लव स्टोरी

गौरतलब है कि कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं. बबीता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं. वहीं, शो में जेठालाल और बबीता जी की फ्लर्टिंग के दर्शकों ने खूब मज़े लिए और आज भी ले रहे है.

Also Read: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो के चाइल्ड एक्टर ‘टप्पू’ Bhavya Gandhi लेते थे हरदिन इतने रुपए, 9 साल तक किया था काम

बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी. अमर उजाला के अनुसार, मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें