10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : पिंक ऑफ शोल्‍डर ड्रेस में ‘बबीता जी’ का बोल्‍ड अंदाज, फैंस ने लिखा आपकी खूबसूरती को बयां…

tarak mehta ka ooltah chashmah babita ji aka munmun dutta bold photoshoot in off shoulder dress pics viral fans comment khubsurti ke liye shabd nahi bud: सीरियल 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो में बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्‍ता निभाती हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Munmun Dutta Bold Photo : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो में बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्‍ता निभाती हैं. वो इस शो की सबसे ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेसेस में से एक है. वो आए दिन अपनी तसवीरों की वजह से भी चर्चा बटोरती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है. अब उनकी कुछ तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उनका बोल्‍ड अंदाज नजर आ रहा है.

इन तसवीरों में मुनमुन दत्‍ता पिंक ऑफ शोल्‍डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने बालों का बांध रखा है और रेड लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. वो कैमरे को देखकर दिलकश पोज देती नजर आ रही हैं. इन तसवीरों को अबतक 282, 490 व्‍यूज मिल चुके हैं. फैंस को मुनमुन दत्‍ता ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

एक यूजर ने इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए लिखा,’ आपने मेरा दिल पिघला दिया.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हेलो मैम आपका ड्रेसिंग सेंस कमाल का है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप मेरी क्रश हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपकी जितनी तारीफ करूं, कम है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ खूबसूरती बताने के लिए शब्‍द नहीं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप बेहद खूबसूरत और दिल से सच्‍ची इंसान हो.’

एक एपिसोड से इतना कमाती है बबीता जी

शो में बबीता जी किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं. कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.

Also Read: सुरभि चंदना से सीखें साड़ी में कैसे खुद को दिखाएं सबसे अलग, 9 वायरल तसवीरें

इस सीरियल से की थी करियर की शुरूआत

बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी. अमर उजाला के अनुसार, मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें