19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : इस शख्‍स की वजह से शो में हुई थी ‘बबीता जी’ की एंट्री, क्‍या आप जानते हैं?

tarak mehta ka ooltah chashmah babita ji aka munmun dutta role got fixed due to jethalal aka dilip joshi actress hot and stunning photos viral on internet bud : सीरियल 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर किरदार से लोग एक जुड़ाव महसूस करते हैं. शो में जेठालाल (Dilip Joshi) और बबीता जी (Munmun Dutta) के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Babita Ji, Jethalal : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर किरदार से लोग एक जुड़ाव महसूस करते हैं. शो में जेठालाल (Dilip Joshi) और बबीता जी (Munmun Dutta) के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. वह शो में बबीता जी के साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि असल में उन्हीं की वजह से बबीता का किरदार शो में आया था.

बताया जाता है कि दिलीप जोशी के कहने पर भी मेकर्स ने शो में मुनमुन दत्‍ता को कास्ट करने का फैसला लिया था. दिलीप जोशी का हमेशा से यही मानना है कि मुनमुन एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिन्हें लगातार मौके मिलना जरूरी है.

पहले भी साथ काम कर चुके हैं जेठालाल बबीता जी

‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में दिलीप जोशी (जेठालाल) और मुनमुन दत्‍ता (बबीता जी) की मस्‍ती फैंस को बेहद पसंद आती है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि दोनों पहले भी एक शो हिस्‍सा रह चुके हैं. मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी शो ‘हम सब बाराती’ में साथ नजर आए थे. यह शो साल 2004 में प्रसारित होता था. इसके बाद साल 2008 में दोनों ‘तारक मेहता…’ में साथ दिखे.

बबीता जी

शो में बबीता जी किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं. कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं. जेठालाल और बबीता जी के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.

Also Read: सुरभि चंदना ने बाथटब में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तसवीरों पर आया फैंस का दिल

जेठालाल

‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ में जेठालाल का किरदार अभिनेता दिलीप जोशी निभा रहे है. शो में उन्हें खूब पसन्द किया जाता है. शो में जेठालाल और बबीता जी की फ्लर्टिंग के दर्शकों ने खूब मज़े लिए और आज भी ले रहे है. वहीं, लॉकडाउन से पहले ही शो मेकर्स ने कलाकारों की फीस में बढ़ोतरी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी को हर एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपये का मेहनताना मिलता है. वह शो के लीड कैरेक्‍टर हैं, ऐसे में उनकी फीस सबसे ज्‍यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें