Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Munmun Dutta MeToo : सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता निभा रही हैं. वो अपने किरदार के साथ साथ बेबाकी से अपनी बातों को रखने के लिए भी जानी जाती हैं. अक्सर वो सोशल मीडिया पर हर ट्रेंडिंग मुद्दे को लेकर अपनी राय रखती नजर आती हैं. अब उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण की भयावह घटना को बेहद बहादुरी के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है.
दरअसल #MeToo की बात भारत में होने लगी थी तब कई एक्ट्रेसेस ने आगे आकर सोशल मीडिया के ज़रिए अपना दर्द बयां किया था. इसी सिलसिले में बबीता जी ने अपने साथ हुए खौफनाक घटनाओं का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि, मैं हैरान हूं कुछ अच्छे मर्द उन महिलाओं की संख्या देखकर स्तब्ध हैं, जिन्होंने बाहर आकर अपने #metoo अनुभवों को साझा किया है. ये आपके ही घर में, आपकी ही बहन, बेटी, मां, पत्नी या यहां तक कि आपकी नौकरानी के साथ हो रहा है. उनका भरोसा हासिल करें और उनसे पूछें. आप उनके जवाबों पर हैरान होंगे. आप उनकी कहानियों से आश्चर्यचकित होंगे.’
उन्होंने आगे कहा, ऐसा कुछ लिखने से मुझे उन यादों को दूर करने के लिए आंसू बहाने पड़ते हैं जब मैं पड़ोस के चाचा और उनकी चुभती आँखों से डर जाती थी जो किसी भी मौके पर मुझे परेशान करेगा और मैं इस बारे में किसी से न बोलूं…मुझे याद है जब मैं छोटी बच्ची थी और मैं अपने पड़ोसी अंकल और उनकी खूंखार नजरों से डरती थी. जो कभी भी मौके का फायदा उठाकर मुझे यहां वहां छूता था और मुझे धमकाता था इस बारे में किसी को नहीं बताने के बारे में…’
मुनमुन दत्ता ने आगे कहा, …या फिर मुझसे काफी बड़ा कजिन जो मुझे अपनी बेटियों से अलग तरीके से देखता था…एक इंसान जिसने मुझे हॉस्पिटल में पैदा होते हुए देखा और 13 साल बाद जब मैं टीनएज में पहुंचीं तो उसे सही लगा मुझे छूना? या फिर मेरा ट्यूशन टीचर जिसका हाथ मेरे अंडरपैंट्स में था…या फिर वो एक और टीचर जिसे मैं राखी बांधती थी, जो क्लासरूम में अपनी हैवानियत दिखाता था. वो लड़कियों को डांटने के लिए उनके ब्रा स्ट्रैप खींचता था, सीने में हाथ मारकर… या फिर ट्रेन का वो शख्स जो आपको हाथ लगाता है…… क्यों? क्योंकि आप यंग हैं और बोलने से डरती है. आपको मर्दों से नफरत हो जाती है.’
उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन आज मैं ऐसे किसी भी मर्द को चीर दूंगी जिसने दूर से भी मेरे साथ ऐसा कुछ करने की कोशिश की तो… बता दें कि, मुनमुन दत्ता के इस खुलासे से हरकोई हैरान है. वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2004 में उन्होंने ‘हम सब बाराती’ सीरियल से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. साल 2008 वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी के किरदार में नजर आ रही हैं. अब लोग उन्हें बबीता के नाम से जानी जाती हैं.