Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : क्‍या ‘पुराने टप्‍पू’ को शो से निकाला गया था? अब भव्‍य गांधी ने तोड़ी चुप्‍पी

tarak mehta ka ooltah chashmah bhavya gandhi aka old tapu reaction on why he quit the taarak show bud : सीरियल 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' पिछले कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो का हर किरदार लोगों का फेवरेट है. शो में टप्‍पू का किरदार राज आनंदकट निभा रहे हैं. इससे पहले यह किरदार भव्‍य गांधी ने निभाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 2:36 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ पिछले कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो का हर किरदार लोगों का फेवरेट है. शो में टप्‍पू का किरदार राज आनंदकट निभा रहे हैं. इससे पहले यह किरदार भव्‍य गांधी ने निभाया था. वो कई सालों तक इस शो का हिस्‍सा रहे थे. लोगों ने बेहद पसंद भी किया था. लेकिन फिर अचानक उन्‍होंने शो को छोड़ दिया. ऐसा कहा जा रहा था कि उनके अनप्रोफेशनल रवैये की वजह से उन्‍हें शो से बाहर कर दिया गया था. अब भव्‍य गांधी ने इसपर चुप्‍पी तोड़ी है.

ईटाइम्‍स को दिए इंटरव्यू में भव्‍य गांधी ने ऐसी बातों को सिरे से खारिज किया. उन्‍होंने कहा कि, ठीक है लोग जो सोचते हैं, मैं इसकी परवाह नहीं करता. 23 वर्षीय एक्‍टर ने कहा, “मुझे परवाह नहीं है कि जो लोग कहते हैं उन्हें कहने दें. मुझे सच पता है, मुझे पता है कि मैं वही हूं जो मैं हूं. लोगों को सोचने दो, मुझे परवाह नहीं है.’

भव्य ने खुलासा किया कि उन्होंने शो इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वो खुद को और एक्सप्लोर करना चाहते थीं. एक्‍टर ने कहा, “तारक में मैं सिर्फ एक ही तरह का काम लगातार कर रहा था, जो काफी नीरस हो गया था. मैं लगातार सेट पर जा रहा था, यह कर रहा था, वह कर रहा था और फिर पैक अप. चलो घर, और यह एक लंबे समय तक किया. मुझे सम नहीं आ रहा था कि क्‍या करना चाहिए. सबकुछ एकजैसा लग रहा था कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्‍या करना चाहिए.’

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode : नायरा ने कार्तिक से की ये रिक्‍वेस्‍ट, आनेवाला है नया मोड़

भव्‍य गांधी ने बताया कि, वो इस बारे में अपने पेरेंट्स, निर्माता असित मोदी, निर्देशकों और अन्य लोगों के साथ इसपर बात करते थे. भव्य ने कहा कि, शो के सेट पर हर एक शख्‍स उनके शो छोड़ने के बारे में जानता था. भव्‍य ने कहा कि, वो हर किसी से बात करते थे कि उन्‍हें आगे क्या करना चाहिए. भव्य ने कहा, ‘मैंने अपनी लाईफ में आगे कुछ करने के लिए, ज्‍यादा समझने और खुद को और अधिक समझने और अधिक जानने के लिए, ‘तारक’ छोड़ दिया.’

बता दें कि, भव्य ने साल 2008 से 2017 तक यानि पूरे 9 साल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया था. जिसके बाद उनकी जगह राज अनादकट ने ली थी. शो में टप्पू के रूप में भव्य को काफी प्रसिद्धी मिली थी. टप्पू और टप्पू सेना को फैंस ने खूब पसंद किया था. उस शो से ही भव्य ने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. शो में भले ही भव्‍य सिंपल और उनमें बचपना नजर आता है, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी स्टाइलिश हैं.

Exit mobile version