Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: साल 2008 में शुरू हुआ तारक मेहता का उलटा चश्मा शो छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है, जिसका प्रसारण आज भी जारी है. शो जितना लोगों के बीच पॉपुलर है इसके किरदार भी उतने ही फेमस है. शो के सारे किरदारों की एक्टिंग काफी अलग है और सबने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. शो इतना फेमस है कि फैन किरदारों के असली नाम से ज्यादा उन्हें शो के नाम से जानते है. तो चलिए आपको बताते है तारक शो के हर किरदार के असल जिंदगी के बारे में…
Also Read: TMKOC: क्या! ‘तारक मेहता शो’ 2010 में ही बंद होने वाला था, फिर कुछ ऐसा हुआ…
तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा
शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है. गोकुल धाम सोसाइटी में उनका बहुत सम्मान किया जाता है. उनकी पत्नी अंजली के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत ही प्यारी है. उनकी पत्नी डॉ स्वाति लोढ़ा एक मैनेजमेंट लेखक है. शैलेष और स्वाति की बेटी का नाम स्वरा है. विज्ञान से स्नातक शैलेष मार्केटिंग में पीजी कर चुके हैं मगर लिखने और हंसाने के शौक ने उन्हें कवि के रूप में पहचान दिलाई. हास्य एवं व्यंग्य से प्यार करने वाले शैलेष अब तक 4 किताबें लिख चुके हैं, जिनमें से ‘दिलजले का फेसबुक स्टेटस’ काफी लोकप्रिय है.
जेठालाल यानी दिलीप जोशी
‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार अभिनेता दिलीप जोशी निभा रहे हैं. जेठालाल ने जयमाला जोशी से शादी की है और दोनों की शादी 20 साल से ज्यादा हो गई है. दोनों दो बच्चों के माता-पिता भी है. जेठालाल ने कई शो और फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक खास पहचान दी है.
चंपकलाल यानी अमित भट्ट
तारक मेहता में अमित भट्ट जेठालाल के बाबू जी चंपकलाल का किरदार निभा रहे है. शो में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट ने स्वयं युवा होते हुए भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से जेठालाल के पिता चंपकलाल जयंती लाल गडा का किरदार बखूबी निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. असल जिंदगी में अमित शादीशुदा है और उनकी पत्नी का नाम कृति है. दोनों जुड़वा बेटों देव और दीप के पिता है.
आत्माराम तुकाराम भिड़े यानी मंदार चंदवादकर
गोकुलधाम सोसायटी के शिक्षक और सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े ने शो के जरिए अपनी अलग पहचान बना ली है. मन्दार चंदवादकर अपनी रियल लाइफ वाइफ स्नेहल को अपना लकी चार्म मानते हैं और वो इंदौर की रहने वालीं हैं. इस कपल का एक बेटा पार्थ है. स्नेहल भी काफी वक्त से एक्टिंग से जुड़ी रही हैं. इसके अलावा मंदार बहुत से अवार्ड समारोह में भी अपने अभिनय के जलवे बिखेर चुके हैं. मन्दार बहुत सी लग्जरी कारों के भी मालिक हैं.
पोपटलाल यानी श्याम पाठक
शो में पोपटलाल कुंवारे हैं, लेकिन एक्टर असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और बहुत खुश हैं. पोपटलाल सिर्फ शादीशुदा ही नहीं, बल्कि तीन बच्चों के पिता भी हैं. श्याम पाठक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट रह चुके हैं. यहीं उन्हें अपनी साथी रेशमी से प्यार हुआ. आगे चलकर श्याम ने रेशमी से शादी कर ली. श्याम पाठक की बेटी का नाम नियति और बड़े बेटे का नाम पार्थ है. जबकि उनके छोटे बेटे का नाम शिवम है.
माधवी भाभी यानी सोनालिका जोशी
शो में गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाने वालीं सोनालिका जोशी का प्यारा अंदाज सबको भाता है. लेकिन असल जिंदगी में वो काफी बोल्ड है और आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती है. अलग- अलग आउटफिट्स में फोटोशूट कराने का शौक रखने वाली सोनालिका गाड़ियों की भी बेहद शौकीन है. सोनालिका फिलहाल अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं. उनके पति का नाम समीर जोशी है उनकी एक बेटी आर्या जोशी है.
दयाबेन यानि दिशा वकानी
इस शो में जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी लोगों को खूब हंसाती है. दयाबेन की गजब की एक्टिंग और बोलने के अलग लहजे ने उन्हें टीवी की कॉमेडी क्वीन बना दिया. असल में दिशा वकानी ने मयूर पंड्या से साल 2015 में शादी की हैं. मयूर मुंबई बेस्ड एक चार्टेड अकाउंटेंट है. उन दोनों की एक बेटी भी है. एक इंटरव्यू में दिशा ने अपनी लवस्टोरी बताते हुए कहा, ‘मिले तो थे हम लोग, लेकिन किसी के जरिए हमारी मुलाकात नहीं हुई थी. एक चीज थी जिसके जरिए हम मिले थे और कुछ समय तक हम दोनों मिलते रहे. फिर हमने शादी करने का फैसला लिया था.
Posted By: Divya Keshri