15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC : जानें एक एपिसोड से कितना कमाती हैं ‘बबीता जी’

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, babita ji, munmun dutta : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोगों के खूब पसन्द आता है. इस शो में जेठालाल और बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के लिए बबीता जी प्रति एपिसोड कितना लेती है.

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, babita ji, munmun dutta : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोगों के खूब पसन्द आता है. इस शो में जेठालाल और बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के लिए बबीता जी प्रति एपिसोड कितना लेती है.

बबीता जी

शो में बबीता जी किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं. कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं. जेठालाल और बबीता जी के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.

असल जिंदगी की बात करें तो बबीता जी फेम मुनमुन बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को डेट कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनमुन और अरमान साल 2008 में एक-दूसरे के करीब आए थे. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Also Read: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘बिग बॉस’ फेम इस एक्टर की गर्लफ्रेंड थीं ‘बबिता’, मारपीट-झगड़ा के कारण टूट गया था रिश्ता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका ‘बिग बॉस’ फेम अरमान कोहली के साथ नाम जुड़ा था, लेकिन कोहली के बुरे बर्ताव के कारण इनका रिश्ता टूट गया था. 2008 में अरमान और मुनमुन एक दूसरे के करीब आए और इसी साल अलग भी हो गए थे. बताया जाता है कि वेलेन्टाइन डे पर किसी बात को लेकर अरमान और मुनमुन का झगड़ा हुआ था. इस दौरान अरमान ने मुनमुन की पिटाई कर दी थी. मुनमुन ने इसे लेकर अरमान की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके चलते उन्हें फाइन भरना पड़ा था.

बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी. अमर उजाला के अनुसार, मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.

Posted By: Divya keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें