Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Sonalika Joshi, madhavi bhabhi: साल 2008 में शुरू हुआ तारक मेहता का उलटा चश्मा शो छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है, जिसका प्रसारण आज भी जारी है. शो में गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाने वालीं सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) का प्यारा अंदाज सबको भाता है. शो में माधवी भाभी बहुत धार्मिक है, लेकिन असल जिंदगी में वो बेहद बोल्ड है.
दरअसल, साल 2019 में सोनालिका जोशी ने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वो बोल्ड अवतार में दिख रही थी. ये फोटोशूट सोनालिका ने एक निगेटिव किरदार के लिए करवाया था. सोशल मीडिया पर फैंस को सोनालिका का ये लुक काफी पसन्द आया था. इस फोटोशूट में उनका वैंपिश लुक दिखा था. वहीं, माधवी भाभी का एक और फोटोशूट खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो स्मोकिंग करते हुए नजर आई थी. सोनालिका का ये फोटोशूट काफी वक्त तक चर्चा में बना रहा.
असल जिंदगी में बोल्ड है एक्ट्रेस
शो में गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाने वालीं सोनालिका जोशी का प्यारा अंदाज सबको भाता है. अक्सर एक्ट्रेस अपनी बोल्ड तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है. सोनालिका फिलहाल अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं. उनके पति का नाम समीर जोशी है उनकी एक बेटी आर्या जोशी है.
एक एपिसोड के लिए लेती है इतने पैसे
शो के कारण माधवी आज घर-घर में जानी जाती है. इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनालिका तारक मेहता में एक्टिंग करने का हर दिन के हिसाब से 25 हजार रुपये चार्ज करती हैं. वहीं, अलग- अलग आउटफिट्स में फोटोशूट कराने का शौक रखने वाली सोनालिका गाड़ियों की भी बेहद शौकीन है. कुछ समय पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की जिसमें वो अपनी नई गाड़ी के बगल में खड़ी दिखाई दे रही है.
Also Read: TMKOC: शो में ‘आयुष्मान खुराना’आ चुके हैं नजर, इस वजह से गोकुलधाम सोसायटी में रखा था कदम
शो की शूटिंग शुरू
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मुंबई मिरर के साथ बातचीत में दिलीप जोशी ने बताया था “हम प्रति एपिसोड अधिकतम चार अभिनेताओं के साथ ही शूटिंग कर रहे हैं. हमने क्रू मेंबर्स में भी कटौती की है. निर्माताओं ने स्क्रिप्ट को बदल दिया है क्योंकि पहले कई पात्रों के बीच कॉमेडी सीन एकसाथ फिल्माए जाने थे. लेकिन अब सेट पर सीमित कलाकारों के साथ, कहानी में बदलाव के लिए यह जरूरी हो गया है.’
Posted By: Divya Keshri