Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : क्या ‘बबीता जी’ की वजह से शो में इस किरदार को निभाना चाहते हैं भिड़े?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Mandar Chandwadkar, Bhide : टीवी के सबसे फेमस और पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सबको खूब पसंद आता है. गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े ने शो के जरिए अपनी अलग पहचान बना ली है. भिड़े का असली नाम मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) हैं. हाल ही में मंदार ने बताया कि अगर शो में कोई दूसरा किरदार निभाना हुआ तो वो अय्यर का रोल जरूर करना चाहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2020 12:11 PM

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Mandar Chandwadkar, Bhide : टीवी के सबसे फेमस और पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सबको खूब पसंद आता है. गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े ने शो के जरिए अपनी अलग पहचान बना ली है. भिड़े का असली नाम मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) हैं. हाल ही में मंदार ने बताया कि अगर शो में कोई दूसरा किरदार निभाना हुआ तो वो अय्यर का रोल जरूर करना चाहेंगे.

दरअसल, एक इंटरव्यू में आत्माराम तुकाराम भिड़े यानी मंदार ने अय्यर की भूमिका करने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, वह हमेशा से अय्यर के कैरेक्टर के बारे में सोचते हैं, हालांकि इसका कारण बबिता जी (हंसते हुए) नहीं हैं. मैं जानता हूं कि कई लोग इसी तरह से सोचेंगे.

उन्होंने आगे कहा, मैं नई भाषा सीखने के प्रति लगाव रखता हूं और अगर वो रोल मुझे मिलता है तो मैं उसे जरूर करना चाहूंगा. मैं जब दुबई में था तो मैंने थोड़ी बहुत मलयालम सीखी थी. यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं तमिल भाषा सीखूंगा और मिस्टर अय्यर वाला रोल प्ले करना चाहूंगा.

Also Read: TMKOC: ‘अंजलि भाभी’ के बाद जेठालाल के इस दोस्त ने शो को कहा अलविदा, अब इस एक्टर की हो रही इंट्री

मंदार ने ये भी कहा कि, अय्यर का कैरेक्टर बहुत ही अलग है. इसके कई सारे शेड्स हैं. जेठालाल के साथ जो उसकी प्यार और तकरार होती है, भिड़े से जो झगड़ा होता है वो काफी डिफरेंट होता है. इन सबको देखते हुए मुझे अगर मौका मिलता है तो मैं जरूर इस रोल को प्ले करना चाहूंगा. बता दें कि शो में अय्यर की भूमिका तनुज महाशब्दे ने निभाया है, जो बबीता जी के पति है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, मंदार 20 करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं. मन्दार तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक एपिसोड के लिए 45 हज़ार रुपए प्रति एपिसोड फीस लेते हैं. इसके अलावा मंदार बहुत से अवार्ड समारोह में भी अपने अभिनय के जलवे बिखेर चुके हैं. मन्दार बहुत सी लग्जरी कारों के भी मालिक हैं. वहीं, शो में लोग उनको बहुत पसंद करते हैं. शो में भिडे की पत्नी माधवी का रोल एक्ट्रेस सोनालिका जोशी ने निभाया है.

बता दें कि 27 जुलाई साल 1976 को मुंबई में जन्मे मन्दार चंदवादकर इंजीनियर है. वे कॉलेज के दिनों से एक्टिंग के शौकीन थे. इस दौरान वे मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी करते रहे. डिग्री लेने के बाद मंदार ने 3 साल तक दुबई में काम भी किया. लेकिन एक्टिंग करने का चाह उन्हें वापस भारत लेकर आ गई. यहां उन्होंने हिंदी, मराठी और अंग्रेजी तीनों भाषा में प्ले किया.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version