23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में वापसी करना चाहती थीं पुरानी ‘अंजली भाभी’? अब नेहा मेहता ने कही ये बात

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah neha mehta, anjali bhabhi : 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' शो साल 2008 से लगातार दर्शकों को हंसाता आ रहा है. हाल ही में शो ने 3000 एपिसोड पूरे किए. लेकिन इससे पहले शो के दो पुराने कलाकार ने शो को अलविदा कह दिया था. शो में तारक मेहता की पत्नी का रोल निभाने वाली अंजली भाभी यानी नेहा मेहता ने शो छोड़ दिया था. जिसके बाद उनकी जगह सुनयना फौजदार को लिया गया. अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा मेहता शो छोड़ने के बाद शो में वापसी करना चाहती थीं, लेकिन बात नहीं बनी.

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah neha mehta, anjali bhabhi : ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ शो साल 2008 से लगातार दर्शकों को हंसाता आ रहा है. हाल ही में शो ने 3000 एपिसोड पूरे किए. लेकिन इससे पहले शो के दो पुराने कलाकार ने शो को अलविदा कह दिया था. शो में तारक मेहता की पत्नी का रोल निभाने वाली अंजली भाभी यानी नेहा मेहता ने शो छोड़ दिया था. जिसके बाद उनकी जगह सुनयना फौजदार को लिया गया. अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा मेहता शो छोड़ने के बाद शो में वापसी करना चाहती थीं, लेकिन बात नहीं बनी.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नेहा मेहता ने बताया कि वह शो में वापस आना चाहती थीं. अपना फैसला बदलने को तैयार थीं, लेकिन जब उन्होंने इस बारे में प्रड्यूसर असित मोदी को बताया तो उन्होंने कहा कि वह उनकी जगह किसी और को लेने का मन बना चुके हैं. बता दें कि नेहा इस शो के शुरूआत से ही जुड़ी हुई थी. शो में अंजलि को प्यार करने वाली और स्ट्रिक्ट पत्नी के रूप में देखा जा सकता है.

नेहा मेहता ने कहा, ‘हां ऐसा हुआ था. मैं शो में दोबारा लौटने के बारे में सोच रही थी, पर मैं सेट पर कुछ चीजें बदलना चाहती थी. उन्होंने कहा कि यहां का नियम जानते हैं, आपको करना है तो करो वरना छोड दो. एक प्वाइंट आया जहां मुझे लगा कि मुझे यहां रुकना चाहिए. एक शो टीम वर्क है और हर कोई इसमें योगदान देता है. मैं अभिनय के क्षेत्र में बहुत सम्मान और प्रतिष्ठा रखती हूं क्योंकि मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पहले भी मनोरंजन की दुनिया में बहुत काम किया है.

Also Read: अब हंसी का होगा डबल धमाका, कपिल शर्मा ला रहे हैं नया शो, इस दिन से ऑन एयर होगा ‘द हनी बन्नी शो विद कपिल शर्मा’

बता दें कि नेहा मेहता ने गुजराती फिल्म में भी काम किया और साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में उन्होंने काम किया था और 2003 में तेलुगू फिल्म धाम में नज़र आ चुकी हैं. यहां तक की संजय दत्त स्टारर फिल्म ईएमआई में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने उर्मिला के वकील के किरदार का काम किया था. काफी साल गुजराती थिएटर में काम करने के बाद उन्होंने सबसे पहले टीवी शो डॉलर बहू में काम किया था. उसके बाद उन्होंने ‘भाभी’ में काम किया था और नेहा ने इस सीरियल में एक साल काम किया. इसके बाद नेहा ने सौ दादा सासु ना, रात होने को है और देस में निकला होगा चांद जैसे सीरियल में काम किया.

वहीं, उनकी जगह शो में नई अंजली भाभी सुनैना फौजदार आ चुकी है. सुनैना फौजदार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्‍टार प्‍लस के शो संतान से की थी. इसके अलावा वह राजा की आयेगी बारात, कुबूल है, रहना है तेरी पलकों के छांव में, सीआईडी, सावधान इंडिया, आहट, एक रिश्‍ता साझेदारी का, लगी तुझसे लगन और फियर फाइल्‍स जैसे सीरीयल्‍स में नजर आ चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें