TMKOC : असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं तारक शो की ‘सोनू’, इस वेब सीरीज में कर चुकी है काम, देखें एक्ट्रेस की खूबसूरत तसवीरें
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Palak Sidhwani, sonu : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को लोग बेहद पसन्द करते है. शो टीवी पर 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो मे फैंस टप्पू और सोनू की जोड़ी को भी खूब पसंद करते हैं. आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का किरदार पहले झील मेहता औऱ निधि भानुशाली ने निभाया था. अब इस किरदार को एक्ट्रेस पलक सिद्धवानी (Palak Sidhwani) निभा रही है. लेकिन क्या आप जानते है एक्ट्रेस पलक सिद्धवानी ‘तारक शो’ से पहले कुछ ऐड-फिल्म्स में नजर आ चुकी हैं.
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Palak Sidhwani, sonu : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को लोग बेहद पसन्द करते है. शो टीवी पर 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो मे फैंस टप्पू और सोनू की जोड़ी को भी खूब पसंद करते हैं. आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का किरदार पहले झील मेहता औऱ निधि भानुशाली ने निभाया था. अब इस किरदार को एक्ट्रेस पलक सिद्धवानी (Palak Sidhwani) निभा रही है. लेकिन क्या आप जानते है एक्ट्रेस पलक सिद्धवानी ‘तारक शो’ से पहले कुछ ऐड-फिल्म्स में नजर आ चुकी हैं.
एक्ट्रेस पलक सिद्धवानी रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा के लीड़ रोल वाली वेब सीरीज होस्टेज में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा पलक ने अमूल- गूगल के लिए भी कीम किया है. पलक एक शार्ट फिल्म में भी काम कर चुकी है, जिसका नाम ‘द बार’ है. वहीं, पलक सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती है. आये दिन वो अपनी तसवीरें और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है. असल जिंदगी में पलक काफी ग्लैमरस हैं.
पलक डांसिंग क्लासेज भी जाती है और उन्हें डांस करना भी बेहद पसन्द है. साथ ही वो अपने हेल्थ का भी पूरा ख्याल रखती है. इसके लिए पलक जमकर एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट लेती है. बता दें कि पहले सोनू का रोल निधि भानुशाली निभाती थी. लेकिन उन्होंने भी शो छोड़ दिया, जिसके बाद ये रोल अब पलक सिधवानी निभा रही है.
वहीं, कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने बताया था कि शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट से उनकी बनती नहीं है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं और राज असल में दोस्त नहीं हैं. हम दोनों में केवल प्रोफशनल बॉन्ड है. सेट पर करीब 80 लोग होते हैं और जरूरी नहीं कि आपकी सभी से दोस्ती हो. स्क्रीन पर जो नजर आता है वो सिर्फ प्रोफेशनल व्यवहार है. यह ऐसा ही है कि आप ऑफिस में काम करते हैं तो सभी के पक्के दोस्त नहीं कहलाने लगते. यही वजह है कि मै और राज अच्छे दोस्त नहीं हैं.’
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार सबसे पहले एक्ट्रेस झील मेहता ने निभाया था. झील 9 साल की उम्र से जुड़ी थीं और 14 साल की उम्र तक शो का हिस्सा रहीं. झील ने अपनी पढ़ाई के लिए शो छोड़ दिया था. जिसके बाद यह किरदार निधि भानुशाली को मिला था. हालांकि साल 2019 में निधि भानुशाली ने शो छोड़ दिया था और उन्हें पलक सिधवानी ने रिप्लेस किया था. निधि ने तारक मेहता इसलिए छोड़ा ताकि वह अपनी हायर स्टडीज पर ध्यान दे सके.
Also Read: TMKOC: इस वजह से असल जिंदगी में दोस्त नहीं हैं सोनू और टप्पू, पलक सिद्धवानी ने किया खुलासा
Posted By: Divya Keshri