12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : मल्‍टीकलर ड्रेस में पुरानी ‘सोनू भिड़े’ का दिखा बोल्‍ड अंदाज, देखें एक्‍ट्रेस की Viral Photos

tarak mehta ka ooltah chashmah sonu bhide aka nidhi bhanusali in multicolor dress photo viral on social media actress transparent outfit pics fans crazy bud : सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले काफी सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो का हर किरदार दर्शकों का फेवरेट है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Nidhi Bhanusali Bold Photo : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले काफी सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो का हर किरदार दर्शकों का फेवरेट है. कुछ ऐसे भी एक्टर हैं जो तारक शो को छोड़ चुके हैं, लेकिन लोग आज भी उन्‍हें याद करते हैं. एक ऐसा ही नाम है निधि भानुशाली (Nidhi Bhanusali) का. उन्‍होंने शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाया था. निधि शो छोड़ चुकी है लेकिन फैंस उन्हें भूले नहीं हैं.

निधि भानुशाली फिर एकबार अपनी कुछ तसवीरों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. इन तसवीरों में वो मल्‍टीकलर ड्रेस में बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. उनकी ये तसवीरें पुरानी है जिसे एक्‍ट्रेस ने यादों की तौर पर साझा किया है. इन तसवीरों पर फैंस जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं. निधि की इन फोटोज को अबतक 129,182 व्‍यूज मिल चुके हैं जो बढ़ता ही जा रहा है.

इन तसवीरों को शेयर करते हुए निधि भानुशाली ने कैप्‍शन में लिखा,’ थ्रोबैक थ्रोबैक थ्रोबैक.’ इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ बेहद खूबसूरत तसवीरें, ये जगह कौन सी है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ तुम्‍हारे अलावा और किसी से मोहब्‍बत हुई ही नहीं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपका बॉयफ्रेंड है? प्‍लीज तारक मेहता में वापस आ जाओ न.’ एक और यूजर ने लिखा,’ यार कभी रिप्‍लाई तो कर दिया करो.’

असल जिंदगी में निधि काफी स्टाइलिश औऱ खूबसूरत है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है. शो से निकलने के बाद निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर अपडेट देती रहती है. कुछ महीने पहले निधि ने सेप्टम पियर्सिंग करवाई थी, जो फैंस को खूब पसन्द आई थी. सेप्टम पियर्सिंग यानी नाक के नीचे दोनों छेदों के बीच वाली जगह पर छेद कराकर ज्वेलरी पहनना.

Also Read: करिश्‍मा तन्‍ना ने शिमर ड्रेस में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, वायरल हो रही इन तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस

गौरतलब है कि निधि ने साल 2012 में झील मेहता को सोनू के किरदार से रिप्लेस किया था और अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीता था. निधि ने टीवी डेब्यू ही इस शो के साथ किया था. साल 2019 में निधि भानुशाली ने शो छोड़ दिया था और उन्हें पलक सिधवानी ने रिप्लेस किया था. सोनू ने तारक मेहता इसलिए छोड़ा ताकि वह अपनी हायर स्टडीज पर ध्यान दे सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें