13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : सुनैना फौजदार को इस तरह मिला था ‘अंजलि भाभी’ का रोल, एक्‍ट्रेस ने कही ये बात

tarak mehta ka ooltah chashmah sunayana fozdar reveals she auditioned for anjali bhabhi role says bhagwan ki daya bud: सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लोगों को एंटनटेन कर रहा है. शो का हर किरदार फैंस का फेवरेट है. पिछले दिनों नेहा मेहता के शो छोड़ने के बाद एक्‍ट्रेस सुनैना फौजदार (Sunayana Fozdar) ने अंजलि मेहता के रूप में एंट्री की थी.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Anjali Bhabhi aka Sunayana Fozdar : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लोगों को एंटनटेन कर रहा है. शो का हर किरदार फैंस का फेवरेट है. पिछले दिनों नेहा मेहता के शो छोड़ने के बाद एक्‍ट्रेस सुनैना फौजदार (Sunayana Fozdar) ने अंजलि मेहता के रूप में एंट्री की थी. उन्‍होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया है. वो अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए तारीफ बटोर रही हैं. इस बीच सुनैना ने खुलासा किया कि उन्‍होंने लोकप्रिय सिट कॉम में इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के ऑडिशन दिया है.

सुनैना ने कोइमोई से बात करते हुए कहा, “हम सभी कलाकारों को ऑडिशन से गुजरना पड़ता है. मैंने शो के लिए ऑडिशन दिया और मेरी प्रोड्यूसर के साथ मीटिंग हुई. हम समझ गए थे कि वे क्या देख रहे थे और मैं क्या देख रही थी.क्योंकि इस किरदार को बदलना उनके लिए भी आसान नहीं था.” उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि यह एक चर्चित शो है. किरदारों को भी इतना प्यार दिया जाता है.’

एक्‍ट्रेस ने कहा,’ इसलिए निर्माता यह भी सुनिश्चित करना चाहते थे कि वे क्या कर रहे हैं. उन पर समान रूप से दबाव था. मैं असित सर (असित मोदी) से मिला और मैंने ऑडिशन दिया. और यह कि हमें कैसे पता चला कि हम एक ही चीज की तलाश कर रहे हैं.मैं इसे लेकर बहुत खुश थी क्योंकि मैं कॉमेडी करना चाहती थी. इसके अलावा, भगवान की दया!”

सुनैना ने यह भी कहा कि, इन दिनों, लोग यह भी समझ गए हैं, कि सोशल मीडिया चलन में है. यह जरूरी नहीं है कि आप वही हों जो आप निभा रहे हैं. यहां तक कि फिल्म स्‍टार्स, जब वे कुछ प्रोजेक्ट करते हैं, तो वे सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही होते हैं. मुझे यह भी लगता है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं. मुझे लगता है कि कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था, मैं पूरी तरह से कुछ अलग करना चाहता हूं.

Also Read: Anupama फेम समर क्‍या नंदिनी को कर रहे हैं डेट? अब एक्‍टर ने तोड़ी चुप्‍पी

असल जिंदगी में बोल्ड हैं सुनैना

सुनैना फौजदार सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है. आये दिन एक्ट्रसे अपनी बोल्ड औऱ बिंदास तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. उनके चाहने वालों की भी लिस्ट लंबी है. वहीं, एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम उनके खूबसूरत फोटोज से भरा पड़ा है. उन्होंने कुणाल भांबवानी से शादी की है. कुणाल एक बिजनेसमैन हैं. दोनों 4 साल तक रिलेशनशिप में थे और फिर शादी की. वहीं, एक्ट्रेस का सपना है कि वो कभी ऑनस्क्रीन साड़ी पहनकर बारिश में डांस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें