23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो के चाइल्ड एक्टर ‘टप्पू’ Bhavya Gandhi लेते थे हरदिन इतने रुपए, 9 साल तक किया था काम

Tappu Aka Bhavya Gandhi- तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे परदे के सबसे फेमस टीवी शोज में से एक है. इस शो ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. शो के सभी किरदार अक्सर सुर्खियों में रहते है. शुरू में शो में टप्पू का किरदार भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) ने निभाया था. लेकिन साल 2017 में राज अनादकट (Raj Anadkat) ने भव्‍य गांधी की जगह ली थी.

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Tappu Aka Bhavya Gandhi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे परदे के सबसे फेमस टीवी शोज में से एक है. इस शो ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. शो के सभी किरदार अक्सर सुर्खियों में रहते है. शुरू में शो में टप्पू का किरदार भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) ने निभाया था. लेकिन साल 2017 में राज अनादकट (Raj Anadkat) ने भव्‍य गांधी की जगह ली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी स्टार भव्य गांधी उस दौरान के हाईएस्ट पेड चाइल्ड एक्टर रहे हैं.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 3 रुपए के लिए करना पड़ता था 24 घंटे काम, आज मुंबई में हैं दो घर, शो से ऐसी बदली ‘नट्टू काका’ की लाइफ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें उस दौर में हरदिन के 10,000 रुपए दिए जाते थे, जो कि चाइल्ड स्टार के तौर पर काफी बड़ी अमाउंट थी. भव्य ने साल 2008 से 2017 तक यानि पूरे 9 साल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया था. हालांकि बाद में वो इस टीवी शो से अलग हो गए. जिसके बाद उनकी जगह राज अनादकट ने ली थी.

बता दें कि शो में टप्पू के रूप में भव्य को काफी प्रसिद्धी मिली थी. टप्पू और टप्पू सेना को फैंस ने खूब पसंद किया था. उस शो से ही भव्य ने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं, भव्य के शो छोड़ने के बाद राज अनादकट ने उनकी जगह ले ली थी. वहीं, दर्शकों ने भव्य गांधी के जाने के बाद राज को तुरंत अपना लिया.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या तुम करोगी जेठालाल से शादी? इस सवाल पर बबीता ने दिया ये जवाब

अच्छी बात यह है कि राज अनादकट ने इस किरदार को निभाते हुए यह जरा भी एहसास नहीं करवाया कि सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे भव्य गांधी को रिप्लेस कर आए हैं. शो में भले ही राज सिंपल और उनमें बचपना नजर आता है, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी स्टाइलिश हैं. राज का इंस्टाग्राम स्टाइलिश तस्वीरों से भरी पड़ी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें