Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah जानिए असल जिंदगी में कैसी है तारक मेहता की लव स्टोरी
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हर कोई दीवाना है. शो का हर किरदार लोगों के दिलों में बसता है. हर किसी को गोकुल धाम सोसाइटी के परिवारों की मस्ती बहुत ही वास्तविक लगते है. शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है. गोकुल धाम सोसाइटी में उनका बहुत बहुत सम्मान किया जाता है. उनकी पत्नी अंजली के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत ही प्यारी है. लेकिन क्या आप जानते है कि असल जिंदगी में शैलेश ने एक राइटर से शादी की है.
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हर कोई दीवाना है. शो का हर किरदार लोगों के दिलों में बसता है. शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है. गोकुल धाम सोसाइटी में उनका बहुत सम्मान किया जाता है. उनकी पत्नी अंजली के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत ही प्यारी है. लेकिन क्या आप जानते है कि असल जिंदगी में शैलेश ने एक राइटर से शादी की है. तो चलिए ऐसी ही कुछ खास बातें आपको बताते है.
अमर उजाला के मुताबिक, शैलेश लोढ़ा की पत्नी स्वाति लोढ़ा एक राइटर हैं. उनकी पत्नी डॉ स्वाति लोढ़ा एक मैनेजमेंट लेखक है. स्वाति की लिखी हुई किताबों ने कई लोगों का जीवन बदल के रख दिया है. मैनेजमेंट की दुनिया में स्वाति ने अतुलनीय योगदान देने के साथ सामाजिक कार्यों में काफी नाम कमाया है. शैलेष और स्वाति की बेटी का नाम स्वरा है. शैलेष और स्वाति दोनों राजस्थान से हैं. स्वाति किसी टीवी सीरीयल में काम नहीं करती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शैलेश की माता को पढ़ने का बहुत ही शौक था और इसी के चलते शायद शैलेश को भी लिखना पसंद है. उन्होंने कई किताबें और कई कविताएं लिखी है. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि उनके परिवार में सभी लेखक है. उनकी पत्नी डॉ स्वाति लोढा एक मैनेजमेंट लेखक है. उनकी बेटी भी एक लेखक ही है.
राजस्थान के जोधपुर में जन्में शैलेष लोढ़ा का जन्म 15 जुलाई 1969 को हुआ था. तारक मेहता उर्फ शैलेष लोढ़ा खुद भी एक बेहतरीन कवि, कॉमेडियन एवं लेखक हैं. विज्ञान से स्नातक शैलेष मार्केटिंग में पीजी कर चुके हैं मगर लिखने और हंसाने के शौक ने उन्हें कवि के रूप में पहचान दिलाई. हास्य एवं व्यंग्य से प्यार करने वाले शैलेष अब तक 4 किताबें लिख चुके हैं, जिनमें से ‘दिलजले का फेसबुक स्टेटस’ काफी लोकप्रिय है.