TMKOC: क्‍या! ‘तारक मेहता शो’ 2010 में ही बंद होने वाला था, फिर कुछ ऐसा हुआ…

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर किसी को पसन्द है. साल 2008 में शुरू हुआ यह शो छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है, जिसका प्रसारण आज भी जारी है. ये टीवी की दुनिया में टॉप शो में से एक है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह शो अपनी शुरुआत के दो साल बाद 2010 में बंद होने वाला था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2020 2:32 PM

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर किसी को पसन्द है. साल 2008 में शुरू हुआ यह शो छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है, जिसका प्रसारण आज भी जारी है. ये टीवी की दुनिया में टॉप शो में से एक है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह शो अपनी शुरुआत के दो साल बाद 2010 में बंद होने वाला था.

Also Read: TMKOC: असल जिंदगी में करोड़ों के मालिक हैं ‘आत्माराम भिड़े’,जीते है ऐसी जिंदगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो के डायरेक्‍टर धर्मेश मेहता ने तय किया था कि वह इस शो को 2010 में बंद कर देंगे. जिसके कारण इस शो के सिर्फ 500 एपिसोड ही शूट हुए थे. तारक मेहता की किताब ‘दुनिया ने ऊंधा चश्‍मा’ पर आधारित शो के निर्माताओं के साथ धर्मेश का करार भी 500 एपिसोड का ही था.

लेकिन यह शो दर्शकों को इतना पसंद आया कि इसके आगे का एपिसोड बनाना का फैसला किया गया. जिसके बाद असित कुमार मोदी ने इस शो को आगे चलाने की जिम्मेदारी ली. अभी तक इस शो को असित कुमार मोदी ही डायरेक्ट कर रहे है और शो के 2953 एपिसोड टेलिकास्ट हो चुके है.

फिलहाल लॉकडाउन के कारण अभी सीरियल की शूटिंग बंद है, लेकिन जल्‍द ही शूटिंग शुरू होने वाली है. महाराष्‍ट्र सरकार ने शूटिंग शुरू होने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद प्रोड्यूसर आसित कुमार मोदी ने ‘तारक मेहता…’ की टीम के साथ मीटिंग भी की है. वहीं, तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कंफर्म किया है कि जल्द ही फिर से टीम शो के लिए शूटिंग शुरू करेगी.

शो के ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी ने बताया कि लॉकडाउन ने हमें लंबे समय तक ब्रेक लेने का मौका दिया. कुछ ऐसा हुआ जो हमने सालों से नहीं किया था. शुरुआत में हमें ब्रेक अच्छा लगा लेकिन फिर हमें सेट्स की बहुत याद आने लगी. अभी गाइडलाइन्स तो मिली हैं लेकिन देखना होगा कि शूटिंग प्रैक्टिकली कितनी संभव है. अभी एक मिलाजुला इमोशन है हम असित भाई पर भरोसा करते हैं, वो जो भी फैसला लेंगे सबके बारे में सोच कर ही लेंगे.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version