19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी प्रकाश का शो ‘Naagin 6’ जल्द होगा ऑफ एयर! इस दिन प्रसारित होगा आखिरी एपिसोड

इंडिया फ़ोरम की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने खुलासा किया कि तेजस्वी प्रकाश की 'नागिन 6' एक जेनेरेशन गैप लेने के लिए तैयार है. जल्द ही प्रथा शादी कर लेगी और एक बच्चे को जन्म देगी.

तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और महक चहल का चर्चित सीरियल नागिन 6 पसंदीदा शो में से एक है. प्रथा और ऋषभ की प्रेम कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. शो टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है. जारी ट्रैक के अनुसार प्रथा को सच्चाई का पता चल चुका है कि ऋषभ की कोई गलती नहीं है और उसने उसके बच्चे को नहीं मारा. अब खबरें आ रही हैं कि शो जल्द ही ऑफएयर होने वाला है.

इस वजह से ऑफ एयर होगा ‘नागिन 6’

इंडिया फ़ोरम की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने खुलासा किया कि तेजस्वी प्रकाश की ‘नागिन 6’ एक जेनेरेशन गैप लेने के लिए तैयार है. जल्द ही प्रथा शादी कर लेगी और एक बच्चे को जन्म देगी. शो का प्लॉट प्रथा के बच्चे की कहानी के इर्द-गिर्द घूमेगा, जबकि बहुत सारे कलाकार शो को अलविदा कह देंगे.

7 अक्टूबर को प्रसारित होगा आखिरी एपिसोड

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि यह शो संभवत: 7 अक्टूबर 2022 को अपने अंतिम एपिसोड का प्रसारण करेगा. नागिन 6 की वर्तमान कहानी प्रथा उर्फ कियारा के इर्द-गिर्द घूम रही है, जो राजेश के साथ नकली शादी करती है. वहीं ऋषभ की आग दुर्घटना में मौत हो चुकी है. प्रथा को पता चलता है कि ऋषभ निर्दोष था और महक और उर्वशी ने ही सब कुछ साजिश रची थी. अब वो अपनी बहन से बदला लेने के तैयार है. वहीं महक को पता चल चुका है कि प्रथा जिंदा है.

भगवान शिव से प्रथा ने की ये मांग

प्रथा गुस्से में नागमहल जाती है और भगवान शिव के सामने तांडव करती है. वह नाग पंचमी के दिन भगवान शिव से ऋषभ के जीवन की मांग करती है. लेकिन वो मना कर देते हैं और कहते हैं कि दो-तीन दिन में उसे पता चल जायेगा कि उन्होंने उसे मना क्यों किया. प्रथा भी महक और उर्वशी से बदला लेने की कसम खाती है. इधर महक, यति की मदद से शेष नागिन को मारने की साजिश रचती है. यति शेष नागिन पर हमला करेगी जबकि प्रथा खुद को बचाने के लिए संघर्ष करेगी.

Also Read: The Kapil Sharma Show की नये चेहरों के साथ जल्द होगी वापसी, फैंस बोले- सुनील ग्रोवर की इंट्री पक्की!
नागिन 6 में नजर आ रहे ये सितारे

गौरतलब है कि, नागिन 6 का निर्माण एकता कपूर ने अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत किया है. तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और महक चहल के अलावा शो में सुधा चंद्रन, मनित जौरा, रीमा वोरा, बकुल ठक्कर, उर्वशी ढोलकिया, अभिषेक वर्मा भी शो में नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें